आजाद समाज पार्टी के घोषित प्रतियाशियो हाजी शमीम, जितेंद्र ,गुलबहार ने साबिर पाक के दर से फूंका चुनावी बिगुल,,,,।

आजाद समाज पार्टी के घोषित प्रतियाशियो हाजी शमीम, जितेंद्र ,गुलबहार ने साबिर पाक के दर से फूंका चुनावी बिगुल,,,,।

आजाद समाज पार्टी के घोषित प्रतियाशियो हाजी शमीम, जितेंद्र ,गुलबहार ने साबिर पाक के दर से फूंका चुनावी बिगुल,,,,।

चिकित्सा,शिक्षा,स्वास्थ्य व बदहाल सड़को को करेंगे दरुस्त,,,हाजी शमीम
रुड़की।
अनवर राणा
पिरान कलियर दरबारे साबिर पाक में हाजरी लगाकर आजाद समाज पार्टी के खानपुर प्रतियाशी,रुड़की के गुलबहार , झबरेड़ा से जितेंद्र कुमार ने चुनावी बिगुल फूंकते हुवे देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआओ के साथ ही अपने अपने क्षेत्रों की जनता के मिल रहे भरपूर सहयोग के नाते अपनी अपनी जीत की दुआ की।
इस मौके पर हाजी शमीम साबरी ने कहा कि क्षेत्र में नालो,सड़को व चिकित्सा शिक्षा की बदहाल स्थिति को सफल होने पर प्रार्थमिकता से हल किया जायेगा वही झबरेड़ा से आजाद समाज पार्टी के घोषित प्रतियाशी जितेंद्र कुमार पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में बहुत सी समस्याएं है ओर स्थानीय भाजपा के विधायक लम्बी चौड़ी बातें कर झूठ बोलते फिरते है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं को कामयाबी मिलने पर हल करने का कार्य किया जायेगा।रुड़की विधान सभा के आजाद समाज पार्टी के प्रतियाशी भाई गुलबहार ने भी बेहतर चिकित्सा, शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम करने की बात कही।इस मौके पर उनके साथ आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य रूप से जिला महासचिव सुनील प्रधान ,जितेंद्र भरवाला,नगर अध्यक्ष गुलजार चौधरी , गुलाम वारिस नगर महासचिव,साजिम मलिक नगर प्रभारी कलियर, अर्जुन,मेनपाल,आदि आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड