एसडीओ व 2.91 करोड़ के घोटाले में बर्खास्त, एसडीओ व क्लर्क दोनों आरोपियों से घोटाले की धनराशि की रिकवरी का आदेश,,,,
रुड़की।
अनवर राणा
उ.प्र. पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने 2.91 करोड़ से अधिक धनराशि के घोटाले में बेहट सहारनपुर के तत्कालीन उप खंड अधिकारी (एसडीओ) राहुल मित्तल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसी मामले में सेवानिवृत्त हो चुके कार्यालय सहायक-तृतीय नत्थी प्रसाद के पेंशन से 100 फीसदी कटौती करने का आदेश दिया है। दोनों से गबन की गई धनराशि की रिकवरी भी होगी।
उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. के चेयरमैन एम. देवराज ने यह आदेश दिया है। जांच रिपोर्टों के अध्ययन के बाद चेयरमैन ने इसे घोर अनियमितता माना है। लिखा है कि एसडीओ राहुल मित्तल तथा कार्यालय सहायक पर लगाया गया आरोप सिद्ध है। दोनों के खिलाफ उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. कार्मिक (अनुशासन एवं अपील) विनियमावली 2020 के तहत कठोर दंड का निर्धारण किया है।
दोनों आरोपियों से घोटाले की धनराशि की रिकवरी का आदेश,,,,
दोनों आरोपियों से बराबर बराबर धनराशि जो कि 1.45 करोड़ 77 हजार 500 रुपये होता है, की रिकवरी की जाएगी। यह मामला 2016 का है। जिसमें 2016 जनवरी में 58 उपभोक्ताओं से 25.15 लाख, फरवरी में 98 उपभोक्ताओं से 38.81 लाख, अप्रैल में 271 उपभोक्ताओं से 84.52 लाख, मई में 263 उपभोक्ताओं से 98.18 लाख तथा जून में 28 उपभोक्ताओं से 9.53 लाख खातों से विलुप्त किया गया। कुल 718 उपभोक्ताओं के 256.19 लाख खातों से उड़ाया।

