प्रेमिका की तमंचा देखने की जिद में प्रेमी गंगनहर पुलिस ने पहुंचाया जेल,,,,।

प्रेमिका की तमंचा देखने की जिद में प्रेमी गंगनहर पुलिस ने पहुंचाया जेल,,,,।

प्रेमिका की तमंचा देखने की जिद में प्रेमी गंगनहर पुलिस ने पहुंचाया जेल,,,,।

रुड़की
अनवर राणा
गंग नहर कोतवाली पुलिस सायं के समय सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सलेमपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक युवक बाइक पर सवार सामने की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को युवक पर शक हुआ। पुलिस टीम ने युवक को रोक लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा बरामद हुआ। जब तमंचे के बारे में पुलिस ने उससे पूछताछ की तो एक अजीबोगरीब ही मामला निकलकर सामने आया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका की जिद थी कि उसने कभी तमंचा नहीं देखा और वह उसे तमंचा लाकर दिखाएं। प्रेमिका की इसी फरमाइश को पूरा करने के लिए प्रेमी तमंचा लेकर उसके पास जा रहा था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहित बताया है। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका सुनहरा में रहती है। गंगनहर कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि पकड़े गए प्रेमी युवक का चालान करने के साथ ही उसकी बाइक को भी सीज कर दिया है।

उत्तराखंड