एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया चोरी का खुलासा , बीते 2 दिन पूर्व अन्नपूर्णा नाम की एक परचून की दुकान में अज्ञात चोरों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम,,,,
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
कोतवाली पुलिस ने 2 दिन पहले रुड़की लक्सर मार्ग पर एक परचून की दुकान में रात के समय चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर चोरों से चोरी किया हुआ लाखों रुपए का माल भी बरामद कर लिया है। वही लक्सर कोतवाली पहुंचे एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर चोरी का खुलासा करते हुए बताया बीते 2 दिन पहले अन्नपूर्णा नाम की एक परचून की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें दुकान स्वामी की ओर से तहरीर प्राप्त हुई थी, जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके खुलासे के लिए लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट की गठित टीम ने 48 घंटों में ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया शातिर चोरों से चोरी किया गया लगभग सभी माल को बरामद कर लिया गया है, चारों शातिर चोर मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, साथ ही उन्होंने बताया खुलासा करने वाली पुलिस टीम को हरिद्वार एसएसपी की ओर से ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस टीम में यशपाल सिंह बिष्ट कोतवाल लक्सर यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल अजीत, कांस्टेबल गंभीर सिंह, कांस्टेबल विजय नेगी व होमगार्ड गौरव आदि शामिल रहे।
शातिर चोरों से चोरी किय हुआ बरामद माल
24 टीम रिफाइंड तेल 15, 15 लीटर, एक-एक किलो के मधुसूदन घी के 20 डब्बे, आधे आधे किलो के मधु सुदन घी के 11 डिब्बे, 4 पैकेट काजू, 4 पैकेट बादाम, 17 पैकेट हल्दीराम नमकीन के चोरी की घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी यूपी 15 डी०टी० 96 441

