नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही से भी बाज नही आ रहे बड़े नशा तस्कर,,,,
थाना कलियर पुलिस लगातार नशातस्करो पर कर रही कार्यवाही,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
धार्मिक क्षेत्र पिरान कलियर में आजकल नशातस्करी का बोलबाला होने से क्षेत्र के युवाओ में चोरी की लत पनपने लगी है।दरगाह सबीरे पाक में दूरदराज से आने वाले जायरीन भी यहां पर नशे के इस आलम को देखकर दंग हो जाते है।क्योंकि यहां पर धार्मिक स्थल होने के कारण यहां आस्था लेकर जायरीन आते है।कलियर नगर पंचायत क्षेत्र इन दिनों नशातस्करी का महफूज अड्डा बना हुआ है।ऐसा भी नही कि थाना कलियर पुलिस इन तस्करों पर कोई कार्यवाही नही कर रही है।वर्तमान थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी के समय मे कुछ तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है ओर आये तीसरे दिन कोई न कोई नशा बेचने वाला पुलिस की पकड़ में आ जाता है ओर पुलिस भी नशातस्करो पर कार्यवाही कर जेल की हवा खुलाने से पीछे नही हट रही है।लेकिन लाखो कमाने के चक्कर क्षेत्र के युवा भी इस धंधे में पड़कर लखपति बनने के सपने देखने से बाज नही आ रहे है।थाना कलियर पुलिस लगातार नशातस्करो पर कप्तान के आदेश पर कार्यवाही कर रही है।आज फिर एक नशातस्कर को पीपल चौक के पास से चेकिंग के दौरान पकड़कर भारी मात्रा में स्मेक पकड़ कर आरोपी को जेल भेजा गया है।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम वसीम पुत्र रहीश निवासी पिरान कलियर बताया है।आरोपी को सम्बन्धित एनडीपीसी एक्ट में जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम में थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ,उप निरीक्षक नरेश कुमार,कॉन्स्टेबल संजय पाल, राहुल ने आदि शामिल रहे।

