खेलपुर गांव में विधायिका ममता राकेश हुआ भव्य स्वागत,,,
जनता के कामो के लिये सरकार से लड़ेंगे भी ओर जरूरत पड़ी तो लड़ेंगे भी ,,,ममता राकेश
रुड़की/भगवानपुर
विधान सभा भगवानपुर से तीसरी बार कोंग्रेस के टिकट पर जीती विधायिका ममता राकेश का खेलपुर गांव में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सेकड़ो गणमान्य लोगों ने ममता राकेश का फूलमालाओं से स्वागत किया।वही समारोह को सम्बोधित करते हुवे पूर्व राज्यमंत्री पूर्व जिला सहकारी बैंक रुड़की हरिद्वार के अध्यक्ष पूर्व प्रधान रियासत अली ने विधायक के सामने पब्लिक के सम्मान को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि काम तो होते भी है और नही भी लेकिन विधायक के घर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को लगे कि वो अपने घर आया है।वही स्वागत समारोह में विधायक भगवानपुर ने जनता से वायदा किया कि किसी भी क्षेत्रवासी के मान सम्मान में कोई कमी हरगिज नही आने दी जाएगी।वही उन्होंने कहा जन कल्याणकारी मुद्दों को सर्वोपरि मानते हुवे सरकार से लड़ेंगे भी ओर लड़ना पड़ा तो लड़ेंगे भी।उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने दुर्व्यवहार व गालियां चुनाव के दौरान दी उनको क्षेत्र की जनता ने सबक सिखाने का काम किया जिसमें खेलपुर गांव का भी भारी योगदान रहा जिसे भुलाया नही जायेगा।बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान पीरजी ने की।