आसनसोल सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा भारी बढ़त लेकर बड़ी जीत की ओर ,,,
ब्यूरो
प0बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी से टीएमसी में गए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा लगभग 93000 मतों से बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल पर बढ़त बनाये हुए हैं।
श्स्त्रुघन सिन्हा ने 2019 में भाजपा छोड़ कर Congress जॉन कर लिया था। वहीं से TMC में गए और अब आसनसोल से by poll लड़ रहे हैं।अब तक के रुझानों से पता चलता है कि भाजपा प्रत्यासी को टीएमसी प्रत्यासी शत्रुघ्न सिन्हा बड़ी मात देने वाले है।

