प्रशासन और यूपी पुलिस सुधरी नहीं तो सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी जाएगी….
पुलिस व प्रशासन कर रहा मुस्लिम समाज के लोगों के साथ गलत और सौतेला व्यवहार ,,,,राजपाल बालियान विधान मंडल नेता लोकदल
मुजफ्फनगर.
ब्यूरो
देशभर में लाउडस्पीकर से मस्जिदों में अजान और नवरात्रि
में मस्जिदों के बाहर नारेबाजी के चलते इस वक्त हिंदू मुस्लिम को लेकर राजनीति गरम है.मध्यप्रदेश में रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंकने का आरोप पर कई मुस्लिमों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. यूपी भी इन मुद्दों से अछूता नहीं है. रालोद के विधायक के आरोप के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ गलत और सौतेला व्यवहार प्रशासन कर रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और यूपी पुलिस सुधरी नहीं तो सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी जाएगी.
रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बलियान ने कहा कि प्रशासन मुस्लिम समाज के साथ गलत बर्ताव कर रहा है. बुढ़ाना पुलिस मुस्लिम समाज के लोगों के घरों में गलत तरीके से तलाशी ले रही है. उन्होंने ट्वीट करके आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर में यह सब नहीं चलने दिया जाएगा. अगर पुलिस प्रशासन ने अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया तो सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी जाएगी.
ट्वीट करके कहा कि बुढ़ाना के जौला गांव में किस तरह घर-घर जाके फ्रिज चेक किए गए हैं. वह निंदनीय है. रमजान में भी पुलिस धार्मिक भावनाओं को ध्यान नहीं रख रही है. इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्दोष लोगों के प्रति अगर पुलिस ने अपना व्यवहार नहीं सुधारा तो रालोद आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा. विधानसभा में भी बुढ़ाना पुलिस करवाइए का मामला उठाया जाएगा.

