चोरी की पिस्तौल व कारतूस के साथ लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
देहरादून ।
ब्यूरो
दिन दहाड़े घर में घुस कर पिस्तौल की नोक पर लूट करने के मामले का पुलिस ने चंद घण्टों में खुलासा कर दिया। मामला थाना क्लेमेन्टाउन का है। इसके साथ ही पुलिस ने एक अन्य मामला जो कि कोतवाली पटेलनगर का है का भी खुलासा किया है। पुलिस ने लूट के आरोपी को चोरी की पिस्तौल व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शनिवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि समय लगभग 12:00 से 12:30 के बीच मंगलेश शर्मा पत्नी प्रेम प्रकाश शर्मा निवासी सी-19 टर्नर रोड के घर में एक लड़का आया और उसने कहा की आपके नेट की कम्प्लेंट है। जिस पर उक्त महिला ने दरवाजा खोल दिया। उसने अंदर आकर नेट चेक किया और अचानक से पिस्तौल निकालकर उक्त महिला को धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर घर के अंदर पिस्तौल से फायर किया। जिस पर महिला डर गई और अभियुक्त द्वारा महिला के घर से सोने का मंगलसूत्र, कंगन व कानों की बाली लूट लिए और वहां भाग गया। घटना की रिपोर्ट थाना क्लेमन्टाउन में धारा 392/307 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गयी।

