नवनियुक्त हज सदस्यों राव काले खान ,अकरम साबरी आदि को बुके भेंट कर अधिकारियों ने किया स्वागत,,,,

नवनियुक्त हज सदस्यों राव काले खान ,अकरम साबरी आदि को बुके भेंट कर अधिकारियों ने किया स्वागत,,,,

रूडकी विधायक  प्रदीप बत्रा ने कम्प्यूटर द्वारा हज  कुरा अंदाज़ी का किया उद्घाटन ,हज आवेदकों का हुआ चयन,,,,,

नवनियुक्त हज सदस्यों राव काले खान ,अकरम साबरी आदि को बुके भेंट कर अधिकारियों ने किया स्वागत,,,,

 

कलियर / रुड़की

अनवर राणा

हज यात्रा 2022 के लिए आज हज हाउस पीरान कलियर में कुरा अंदाज़ी(लाटरी )द्वारा कुल 707 आवेदनों में से 485 हाजियों का चयन किया गया ।
मुख्य अतिथि विधायक रूडकी प्रदीप बत्रा ने कम्प्यूटर द्वारा कुरा अंदाज़ी का उद्घाटन किया।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक बत्रा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ प्रदेश व केंद्र सरकार कार्य कर रही है।उन्होंने कहा जिन आवेदकों का चयन हुआ है वे पवित्र मक्का जाकर देश की खुशहाली ,तरक्की व अमन की दुआ करें।बत्रा नेकहा की वे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिल कर प्रयास करेंगे कि हज हाउस कलियर में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मुस्लिम छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर विधायक खानपुर उमेश कुमार, विधायक मंगलोर हाजी सरवत करीम अन्सारी विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर, सी ई ओ हज इंजी मीसम अली ,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक हीरा सिंह बसेड़ा,हज कमेटी सदस्य प्रोफेसर सयैद हामिद ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने किया।
समारोह में पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष राव काले खान,हज कमेटी सदस्य प्रोफेसर अरशद हुसैन, नफीस कुरेशी, अकरम साबरी, नदीम अकबर,अफ़ज़ल मंगलोरी का हज कमेटी के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया।पिरान कलियर नगर पंचायत के अध्यक्ष शफ़क़त अली ने आभार व्यक्त किया।
हज कमेटी के सी ई ओ इंजी सयैद मीसम अली ने बताया कि 707 आज़मीने हज आवेदकों में से 485 का लाटरी द्वारा चयन किया गया बाकी 222 आवेदकों को वेटिंग सूची में रखा गया है।उन्होंने बताया कि हरिद्वार से 227 ,ऊधम सिंह नगर से130 ,देहरादून से 72 ,नैनीताल से 42,पौड़ी से 08 ,अल्मोड़ा से 03,टिहरी से 02 तथा पिथौरागढ़ से 01 आवेदकों के नाम हज 2022 के लिए चयनित हो गए हैं जिनको एक सप्ताह में हज शुल्क जमा कराना होगा।
कार्यक्रम में सभासद गुलशाद सिद्दीकी, शाहविकार चिश्ती,सलमान फरीदी, मरगूब कुरेशी, साजिद हसन, कारी अरशद रज़ा, मौलाना मुसर्रत व प्रेस प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड