करोड़ो के ठेकों की टेंडर प्रकिर्या में लगी ठेकेदारों की फर्जी हैसियत की हो जांच,,,,।
पच्चास लाख व करोड़ के ठेके में पांच दस लाख की हैसियत नियम विरुद्ध हुई इस्तेमाल,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के वार्षिक ठेकों को इस बार जिला प्रशासन व दरगाह प्रबंधतंत्र के द्वारा ठेकों में पोल न होने से बचाने के लिये ऑन लाइन टेंडर प्रकिर्या के तहत ठेकेदारों से 28 अप्रेल 2022 को टेंडर प्रकिया में भाग लेने के लिये नियम शर्तो के मुताबिक टेंडर डलवाये गये है।वही कुछ नये ठेकेदारों के द्वारा ठेका प्रकिर्या में भाग लेते हुवे शर्तो के मुताबिक कम हैसियत होते हुवे भी बड़े ठेकों पर टेंडर में भाग लिया जाना सूत्र बता रहे है।जबकि गाइडलाइन के अनुसार जिन ठेकों पर जितनी हैसियत होनी चाहिये उसको धता बता कर भाग लिया गया है।जिस कारण दरगाह प्रशासन को ठेकों की रकम वसूलने में भी दिक्कत उठानी तो पड़ेगी ही वही दरगाह को भी करोड़ो की आय का नुकसान उठाना पड़ सकता है।अब सवाल यह उठ रहा है कि तहसील प्रशासन व दरगाह प्रबंधतंत्र ऐसे ठेकेदारों की हैसियत की जांच कर प्रकिर्या से बाहर करेगा या नही यह बड़ा सवाल है।

