दलालों व अवैध धंधों पर अंकुश लगाने पर कलियर थाना अध्यक्ष रहे धर्मेंद्र राठी व उनकी टीम को रखा जायेगा याद,,,

दलालों व अवैध धंधों पर अंकुश लगाने पर कलियर थाना अध्यक्ष रहे धर्मेंद्र राठी व उनकी टीम को रखा जायेगा याद,,,

दलालों व अवैध धंधों पर अंकुश लगाने पर कलियर थाना अध्यक्ष रहे धर्मेंद्र राठी व उनकी टीम को रखा जायेगा याद,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
अब तक कलियर थाना प्रभारी के रूप में कमान संभालने वाले धर्मेंद्र राठी ने कलियर क्षेत्र में पनप रहे नशा तस्करों व अन्य अवैध धंधों सहित दलाल किस्म के लोगो पर नकेल लगाने का जो सराहनीय कार्य उन्होंने व उनकी पूरी थाना पुलिस टीम ने किया उससे भुलाया नही जायेगा ।स्थानांतरण रूटीन प्रकिया है किसी को जाना है तो किसी को आना है ओर सभी अपनी ड्यूटी व कर्तव्यों को बखूबी अंजाम देकर जनता की सेवा में रातदिन भयमुक्त समाज रखने के लिये प्रयास करते है ओर करते भी रहेंगे।लेकिन अपने सफल व कुशलता पूर्वक कार्यकाल में जो उपलब्धि रही उनके नाते उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को याद किया जायेगा। आशा यह भी कलियर की जनता करती है कि आने वाले थाना अध्यक्ष भी थाना टीम के साथ धार्मिक स्थल पर गलत कार्य करने वालो व दलालों पर अंकुश लगायेंगे । धार्मिक स्थल पर सराहनीय कार्य करने वाले धर्मेंद्र राठी सहित कलियर पुलिस टीम व ऐसे सभी आने वाले पुलिस अधिकारियों को सलाम नमस्कार,,,,आपका भाई/दोस्त चो0 अनवर राणा पत्रकार पिरान कलियर

उत्तराखंड