किसी भी किम्मत पर सरकार की जनहित के मुद्दों पर मनमानी बर्दास्त नही की जायेगी,,, हाजी सहजाद विधायक
विपक्ष के विधायको ने सरकार के उत्पीड़न के खिलाफ एक जुट होकर लड़ने की भरी हुंकार,,,
रुड़की
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार में अघोषित विधुत कटौती हो या लाइन ऑर्डर हो किसी भी विषय पर विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की बात नही सुनी जाने से विपक्ष के विधायकों ने सामूहिक रूप से लड़ाई लड़ने के लिये दिल्ली रोड़ स्थित एक होटल में बैठक कर रणनीति के साथ सरकार के मनमाने रवैये के खिलाफ एकजुट होकर आगे की रणनीति पर काम किया ओर बैठक में मौजूद लक्सर विधायक हाजी शहजाद ने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों पर भी मनमानी कर रही है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा।,उन्होंने कहा कि जनता के हितों की लड़ाई वह सभी विपक्षी विधायक मिलकर लड़ेंगे ओर किसी भी किम्मत पर सरकार को मनमानी नही करने देंगे।उन्होंने कहा कि जिले में जो साम्प्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है उसे बर्दास्त नही किया जायेगा।इस मौके पर हरिद्वार ग्रामीण से कोंग्रेस विधायिका अनुपमा रावत,कलियर से विधायक हाजी फुरकान अहमद,खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा,झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती ,भगवानपुर से विधायिका ममता राकेश, ज्वालापुर से रवि बहादुर मौजूद रहे।

