कल शुक्रवार को 11 बजे स्वास्थ्य मेले का विधायक फुरकान के करकमलों द्वारा होगा इमली खेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र पर उद्घाटन ,,,
स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी उपलब्ध,,,हाजी फुरकान विधायक
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र पिरान कलियर के ग्राम ईमली खेड़ा प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उदघाट्न जन नेता पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद जी द्वारा किया जायेगा।उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुवे विधायक फुरकान पीआरओ इसरार शरीफ ने बताया कि इस मेले में
सभी प्रकार की स्वस्थ्य सुविधाये उपलब्ध रहेगी जैसे
खून की जांच, मेडिकल प्रमाण पत्र(दिव्यांग), आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिला, दंत रोग, यौन रोग, हृदय रोग, न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन, अस्थि रोग, बाल रोग, कैंसर रोकथाम, होमोपैथिक, आयुर्वेद चिकित्सा आदि से संबंधित निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही हैं अतः आप सभी जो भी किसी भी प्रकार के रोग से पीड़ित हे इस स्वस्थ्य मेले में पहुचे और ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का लाभ ले।

