कलियर पुलिस की कार्यवाही से अवैध धंधों में लिप्त गेस्ट हाउसो के संचालको में खलबली ,,,,
अवैध धंधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्सा नही जायेगा,,,, मनोहर भंडारी थाना अध्यक्ष कलियर
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर में कुकरमुत्तों की तरह खुले अवैध गेस्ट हाउसों पर थाना पुलिस की लगातार हो रही सत्यापन कार्यवाही से संचलको में खलबली मची हुई है। सत्यापन कार्यवाही से कुछ गेस्ट हाउस मानक के खिलाफ चलते पाये गये तो कुछ गेस्ट हाउस में प्रेमी जोड़े होने से संचलको के होश पखता हो गये। कलियर स्थित गेस्ट हाउसो की कहानी प्रेमी जोड़े ठहराने के अलावा यहां पर कई बार संगीन अपराध भी गेस्ट हाउसों में हो चुके है ,लेकिन इसके बावजूद भी बस्तियों व सोहलपुर रोड पर खुले कुछ गेस्ट हाउसों में आये दिन स्कूल की लड़की लड़के व प्रेमी जोड़ों की आमद आम हो रही है।जिसके मध्यनजर थाना कलियर पुलिस ने अवैध धंधों व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिलवाने वाले गेस्ट हाउस पर लगातार छापा मारी कर कार्यवाही कर रही है।वही कलियर थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के तेवर भी अवैध धंधा करने वालो के खिलाफ कड़े होने से कुकर्म करने व कराने वालों में खलबली मची हुई है।थाना प्रभारी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को अगर अवैध कार्य मे पकड़ा जाता है तो उसको बख्सा नही जायेगा।

