ईद-उल-फितर के त्यौहार को लेकर थानाअध्यक्ष बहादराबाद ने बढ़ेडी राजपुतान के प्राइमरी स्कूल में गाँव के जिम्मेदार लोगों के साथ शांति समिति की बैठक,,,,,
पिरान कलियर:
अनवर राणा

ईद-उल-फितर के त्यौहार को लेकर थानाअध्यक्ष बहादराबाद ने बढ़ेडी राजपुतान के प्राइमरी स्कूल में गाँव के जिम्मेदार लोगों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान बैठक में ईद का पर्व को लेकर शांति पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है। सभी को मिलजुल को आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाना चाहिए। बैठक में चर्चा की गई कि कोरोना के कारण दो वर्षों तक ईदगाह में ईद का नमाज नही पढ़ी गई, लेकिन इस बार ईद की नमाज ईदगाह में पढ़ी जाएगी। थानाध्यक्ष ने सभी लोगो से मास्क लगाकर ईदगाह में नजाम अदा करनी की अपील की। थानाध्यक्ष ने लोगो से ईद पर्व को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी किया। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद के मौके पर शांति भंग करने वालो को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह से दूर रहे। ईद के अवसर पर होने वाले भीड़ भाड़ को देखते हुए कोरोन प्रोटोकॉल का पालन भी आवश्यक करे। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को ईद मनाने में या ईदगाह के जाने तक रास्ते में कोई समस्या हो तो प्रशासन को अवश्य बताएं। समय रहते इसका समाधान निकाला जाएगा। बैठक में मौजूद राव अजमत खाँ, राव दिलशाद खाँ, राव शेर मोहम्मद, राव साजिद ख़ाँ, राव रिफाकत खाँ, हाजी राव इसरार खां, राव मोहर खाँ, अहमद हसन आदि ने अपने अपने विचार रखें तथा ईद पर्व शांतिपूर्ण और सद्भाव माहौल में मनाने का संकल्प लिया। सभी ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से ईद के त्यौहार को मनाने की बात कही, वही उन्होंने थानाध्यक्ष से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बढ़ेडी राजपूतान गाँव मे हमेशा से सभी लोग आपस मे मिलजुल कर सभी त्यौहार मनाते है। इस मौके पर राव नौशाद, राव वरिश खाँ, राव मोबिन खाँ, राव डॉ फरमान खाँ, राव बुगला, राव ताहिर खाँ आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।।

