छवि गैस एजेंसी में चौकीदार के कमरे में जोरदार धमाका:-13 वर्षीय बच्चा घायल अवस्था मे भर्ती कराया अस्पताल,,,

छवि गैस एजेंसी में चौकीदार के कमरे में जोरदार धमाका:-13 वर्षीय बच्चा घायल अवस्था मे भर्ती कराया अस्पताल,,,

छवि गैस एजेंसी में चौकीदार के कमरे में जोरदार धमाका:-13 वर्षीय बच्चा घायल अवस्था मे भर्ती कराया अस्पताल,,,

रुड़की:

अनवर राणा।

गैस गोदाम के बाहर बने चौकीदार के कमरे में जोरदार धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके की चपेट में एक 13 वर्षीय बच्चा भी आगया जिसे घायल अवस्था मे अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है धमाका शॉट सर्किट के कारण हुआ है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर छवि नाम से एक गैस गोदाम है जिसके बाहरी ओर एक चौकीदार का कक्ष बना हुआ है। बताया गया है आज दोपहर चौकीदार मेहरबान का करीब 13 वर्षीय पुत्र सदब उस कमरे में गया तभी एक तेज धमाका हुआ वह बच्चा चिल्लाता हुआ बाहर की ओर आया तो उसके दोनों हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलसे हुए थे। अचानक ही गोदाम की दीवार भी गिर गई। बताया जा रहा है कमरे में उस समय गैस का सिलेंडर भी रखा था लेकिन वह सुरक्षित था। हादसे के बाद लोग मौके की ओर दौड़े और घायल बच्चे को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची इसके साथ ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने भी मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है। वहीं इस संबध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि धमाका क्यों हुआ। गनीमत यर रही कि इस धमाके की चपेट में गैस सिलेंडर नही आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

उत्तराखंड