उर्स 2023 में वक्फ की आय को निजी शोंक व सस्ती लोकपिर्यता के लिये नई परम्परा डाली गयी तो हम ऐसे हर कार्य का डटकर विरोध करेंगे,,,विधायक लक्सर/सदस्य वक्फ बोर्ड हाजी शाहजाद
दरगाह की आय से सूफी नाइट के नाम पर नाच गाने का हर किम्मत पर होगा विरोध,लिखा जिला अधिकारी को पत्र,,,, स्थानीय विधायक फुरकान अहमद
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबीर पाक के 755 वे उर्स मुबारक की तैयारियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा हर साल किये जाने वाले कार्यो को धरातल पर उतारने में अधिकारी व कर्मचारी लगे हुवे है, उर्स में लाखों की संख्या में जायरीनों के पहुंचने पर उनकी सुविधाओ के लिये दरगाह आय से जर्मन हेंगर ,रेन बसेरो ,टॉयलेट ,पार्किंग आदि की व्यवस्था हर वर्ष की जाती है। लेकिन वक्फ बोर्ड चेयरमैन सादाब शम्स इस वर्ष कुछ राजनीतिक लोगों के सामने अपने आपको साबित व चमकाने के लिये दरगाह की आय को बट्टा लगाने ओर बॉम्बे के सिंगगर को बुलाकर सूफी नाइट के नाम पर चार दिन मैन तारीखों में नाचने गाने का प्रोग्राम एक विशेष पार्टी के नेताओ को लुभाने के लिये दरगाह के खर्च पर करने की चर्चा व्याप्त होने से अकीदत मंद लोगों ने स्थानीय विधायक हाजी फुरकान से ऐसे किसी भी नए प्रोग्राम को रोकने की शिकायत की गई।शिकायत पर स्थानीय विधायक ने जिला अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिख कर उर्स में नाचने गाने के किसी भी प्रोग्राम में दरगाह की आय को बन्दरबांट ने की मांग की।वहीं इस सम्बंध में विधायक लक्सर/सदस्य वक्फ बोर्ड उत्तराखण्ड से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी प्रोग्राम की मुझे जानकारी नहीं है,उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर इस तरह की कोई नई परम्परा डाली जाकर दरगाह की आय खर्च की गई तो हम डटकर विरोध करेंगे।