दरगाह आय से लाखों का सफाई ठेका देने के बावजूद शादाब शम्स को आखिर क्यों पकड़नी पड़ी झाड़ू ,,,?

दरगाह आय से लाखों का सफाई ठेका देने के बावजूद शादाब शम्स को आखिर क्यों पकड़नी पड़ी झाड़ू ,,,?

उर्स में विपक्षी विधायको को राजनीति ने करने की नसीहत देने वाले वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने उर्स क्षेत्र में झाड़ू पकड़ कर दी शुरू राजनीति, सूफी नाइट का किया एलान,,,

दरगाह आय से लाखों का सफाई ठेका देने के बावजूद शादाब शम्स को आखिर क्यों पकड़नी पड़ी झाड़ू ,,,?

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबीर पाक के 755 वे उर्स की तैयारियों के लिये विभिन्न ठेकों के साथ ही इस बार भी 20 लाख से अधिक का सफाई व शौचालयों का ठेका किसी चहेती संस्था को छोड़ा गया है ,जो पूर्व के सालों से बहुत अधिक है। लेकिन आज कलियर शरीफ पहुंचने पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष व कुछ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेताओ ने सफाई कर्मियों से झाड़ू पकड़ कर फोटो खिंचवाकर भाजपा व मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी को खुश करने के लिये भाजपा स्वच्छ भारत मिशन के नारे को साकार करने की कुंठित सस्ती राजनीति चमकाने का काम किया गया है।उन्होंने इस मौके पर मीडिया को एक नई परम्परा की बाबत जानकारी भी कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा अपने लेखों में प्रसारित किया गया कि देश विदेश से उर्स मेले में पहुंचने वालों के लिये एक सूफी सज्जजादा के कार्यक्रम भी आयोजित कराया जा रहा है।जिसमें देश विदेश से पहुंचने वाले सज्जादा व सूफी अपने कलाम पेश करेंगे। इससे साफ जाहिर होता है कि उर्स में आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिये बनाये गये जर्मन हेंगर में पहले से ही स्टेज का निर्माण कराया गया है ओर इस नई परम्परा पर भी दरगाह का ही पैसा खर्च किया जायेगा। जबकि पूर्व में उर्स के दौरान हुवे फजूल खर्ची को रोकने के लिये बड़े बड़े दावे बोर्ड की तरफ से किये जाते रहें है। जिन दो जर्मन हेंगर में भाजपा की राजनीति के लिये सस्ती लोकपिर्यता वक्फ बोर्ड अध्यक्ष चमका कर दरगाह को तो लाखों का नुकसान देने पर आमादा हो ही रहे है,वहीं इस नई परम्परा से जायरीनों के लिये लगे रुड़की रोड़ व दरगाह गेस्ट हाउस के सामने जर्मन हेंगर में कार्यक्रम कराने से जायरीनों को भी भारी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

उत्तराखंड