एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतीकुंड कनखल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया,,,

एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतीकुंड कनखल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया,,,

एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतीकुंड कनखल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया,,,

हरिद्वार:

एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतीकुंड कनखल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसे वैरायटी कार्यक्रम संध्या के रूप में मनाया गया। स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से अभिवावकों और शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

शनिवार को एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव को वैरायटी कार्यक्रम संध्या के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमद भागवत गीता के सांख्य योग पर आधारित मोहक प्रस्तुतीकरण से किया गया। करीब 180 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वैरायटी संध्या में 14 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तीन लघु नाटिकाएं, एक माइम और देश के विभिन्न सांस्कृतिक समुदायों के प्रतिनिधि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  ईरान की महिलाओं का हिजाब ओढ़ने के विरूद्ध विद्रोह, यक्ष-युद्धिष्ठिर् संवाद, भूपेन हजारिका का उत्तर-पूर्वी संस्कृति पर आधारित वेदना परिलक्षित करता हुआ समूह नृत्य, योग को समूह नृत्य के रूप में विशेष सराहा गया। संस्था के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ ही उन्हें संस्कार देने के लिए स्कूल संकल्पबद्ध है। कहा कि अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार गत वर्षों में विद्यालय को अपना पूरा सहयोग व स्नेह दिया है उसी के बल पर आज ये शिक्षण संस्थान शहर में श्रेष्ठ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में से एक है। गत वर्ष सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दोनों ही स्तर पर स्कूल का सीबीएसई की ओर से आयोजित परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी अभिभावक व अतिथियों का स्वागत किया।

प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री ने अध्यापक-अध्यापिकाओं और बच्चों के लगन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के कोरे कागज रूपी मन एवं मस्तिष्क पर जो संस्कार पड़ते हैं वे उनके जीवन का आधार हैं। प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरूरी होते हैं। उन्होंने सभी अतिथियों व कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का विशेष रूप से कार्यक्रम के प्रति अध्यापक, अध्यापिकाओं के निष्ठा की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।

कार्यक्रमों में ऋतु सिंह, राखी राणा, विनीत अग्रवाल, शिवानी जोशी, राहुल कश्यप, शिवानी गौड, मोहित वर्मा, टीना शर्मा, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, दीपा पुनिया, शमिता तिवारी, प्रिया भारद्वाज, सीमा रानी, रूचि गुप्ता, चरणजीत कौर, इन्द्रेश गौड़, मनीषा आहूजा, वर्णिका चौहान, अर्चना त्रिपाठी, आकांक्षा शर्मा, प्रियंका चौधरी, प्रमिता शर्मा, पूजा मिश्रा, शालिनी राणा, पूजा रानी, पारुल चौधरी, शैली वर्मा, प्रियंका चानना, जूही ने अपनी पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्यक्रमों में पूरी सूझ-बूझ और वैज्ञानिक साधनों का प्रयोग कर इसको सफल को मनमोहक बनाने में अपना योगदान दिया।

अंतरा, मुस्कान , गरिमा झा, अर्जिता, सोनम, संध्या, मानसी, दीक्षा, वंशिका, रुद्रांश प्रियांशु, शिवांगी थापा, भूमि, छवि रावत, श्रेधा राठौर , राधिका राठौर, स्नेहा , दिव्या शर्मा, संस्कृति, प्रेम भूषण, दक्ष चौहान, राधिका पाठक, नंदिनी, आरोही, खुशबू, सक्षम, माधवी, आराध्य, सोनम, कनिका, वैष्णवी, प्रियंका, प्रिंस, उत्तम शर्मा, आदित्य, कृष्णा, अनमोल शास्त्री, आयुष थापा, निरंजन मिश्रा, हिमांशु, जयदीप, आशीर्वाद, अनिकेत, उदय शर्मा, रिद्धिमा दुबे, गोरल शर्मा, शिवम् शर्मा, गौरी, अंशिका भारद्वाज, कनन भारद्वाज, वीरा अत्री , अनन्या राजपूत, नक्श, दिव्यांशी , जाह्नवी, वेदांश सहगल, अवनि कश्यप, काव्या, कनिष्का राणा, गुन धीमान, नव्या चमोला , मिनाक्षी राठौर, प्रियांशी गुप्ता, आस्था शर्मा, तन्मय चौहान , कार्तिक सिंघल, समर्थ सक्सेना, देवांश महेश्वरी, शिवांग शर्मा, यश, पारस वर्मा , दृष्टि , नैंसी मिश्रा, शिवम चौधरी, रिया प्रजापति, मंजीत,  हर्ष कश्यप, कर्त्तव्य अवस्थी, आराध्य सरन, केशव अग्रवाल, प्रणव, पार्थ सोनी, अभिनव, अंशिका पत्रावाल, वैष्णवी चौहान , अवनि तंवर, गुंजन राजपूत, अंशिका धीमान, अंशिका शर्मा, अंशिका राजपूत, गौरी शर्मा, जागृति त्रिपाठी, दिव्या चौहान, दिव्यांशी, याशिका, जयेश, सिद्धिक्षा पुनिया, अनुष्का, लहरि, आशी, अनिका, प्रीत, आयुषी, रितिका, समर्थ दीक्षित, प्रियांशी दीक्षित, वैष्णवी, पियूषी, भक्ति, वेदिका, प्रणय, काव्या, सांची, दर्शिता, युवराज, तनिष्का, प्रियांशी, मैत्री, अनुज, अंश, हर्षुल, पार्थ, मानविक, अर्जुन, प्रिंस, दक्ष गुप्ता, प्रियांशु नौटियाल, शुभ अग्रवाल, कुनाल, अधिराज, रूद्र, वर्तिका, एंजेल, आरना, आशिमा, कीर्ति, कृतिका, प्रेरणा पुंडीर, हर्षिता लखेरा, गार्गी, नैना त्रिपाठी, नंदिनी सेमवाल, श्रेयोशी, सेजल त्रिपाठी, वैदेही, आकृति , हरप्रीत, शिप्रा, आश्रुति, हिमानी कश्यप, कनिष्ठा भारद्वाज, कृष्णा चौधरी, नवनीत प्रजापति, दिक्षा चौहान एंड लक्ष्य शर्मा, आराध्या उपाध्याय, आद्या शर्मा , प्रियांशी वैद, तनिष्का विशनोई , वंशिका राजपूत , सृष्टि दुबे,  क्रितांशी भाटिया, रिया कोहली,  रितान्जली रेग्मी हर्षिता गुप्ता, निधि, अर्निका, रितिका, वंशिका, आशना, आरजू , सृष्टि, एकम, अंश, देव, अदिति, खुशी, शिवम, यशी, राजा, दक्ष, साक्षी,  आराध्य एंड व्योम राणा आदि ने प्रस्तुति दी।हरिद्वार: एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतीकुंड कनखल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसे वैरायटी कार्यक्रम संध्या के रूप में मनाया गया। स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से अभिवावकों और शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
शनिवार को एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव को वैरायटी कार्यक्रम संध्या के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमद भागवत गीता के सांख्य योग पर आधारित मोहक प्रस्तुतीकरण से किया गया। करीब 180 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वैरायटी संध्या में 14 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तीन लघु नाटिकाएं, एक माइम और देश के विभिन्न सांस्कृतिक समुदायों के प्रतिनिधि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ईरान की महिलाओं का हिजाब ओढ़ने के विरूद्ध विद्रोह, यक्ष-युद्धिष्ठिर् संवाद, भूपेन हजारिका का उत्तर-पूर्वी संस्कृति पर आधारित वेदना परिलक्षित करता हुआ समूह नृत्य, योग को समूह नृत्य के रूप में विशेष सराहा गया। संस्था के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ ही उन्हें संस्कार देने के लिए स्कूल संकल्पबद्ध है। कहा कि अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार गत वर्षों में विद्यालय को अपना पूरा सहयोग व स्नेह दिया है उसी के बल पर आज ये शिक्षण संस्थान शहर में श्रेष्ठ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में से एक है। गत वर्ष सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दोनों ही स्तर पर स्कूल का सीबीएसई की ओर से आयोजित परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी अभिभावक व अतिथियों का स्वागत किया।
प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री ने अध्यापक-अध्यापिकाओं और बच्चों के लगन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के कोरे कागज रूपी मन एवं मस्तिष्क पर जो संस्कार पड़ते हैं वे उनके जीवन का आधार हैं। प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरूरी होते हैं। उन्होंने सभी अतिथियों व कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का विशेष रूप से कार्यक्रम के प्रति अध्यापक, अध्यापिकाओं के निष्ठा की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
कार्यक्रमों में ऋतु सिंह, राखी राणा, विनीत अग्रवाल, शिवानी जोशी, राहुल कश्यप, शिवानी गौड, मोहित वर्मा, टीना शर्मा, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, दीपा पुनिया, शमिता तिवारी, प्रिया भारद्वाज, सीमा रानी, रूचि गुप्ता, चरणजीत कौर, इन्द्रेश गौड़, मनीषा आहूजा, वर्णिका चौहान, अर्चना त्रिपाठी, आकांक्षा शर्मा, प्रियंका चौधरी, प्रमिता शर्मा, पूजा मिश्रा, शालिनी राणा, पूजा रानी, पारुल चौधरी, शैली वर्मा, प्रियंका चानना, जूही ने अपनी पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्यक्रमों में पूरी सूझ-बूझ और वैज्ञानिक साधनों का प्रयोग कर इसको सफल को मनमोहक बनाने में अपना योगदान दिया।
अंतरा, मुस्कान , गरिमा झा, अर्जिता, सोनम, संध्या, मानसी, दीक्षा, वंशिका, रुद्रांश प्रियांशु, शिवांगी थापा, भूमि, छवि रावत, श्रेधा राठौर , राधिका राठौर, स्नेहा , दिव्या शर्मा, संस्कृति, प्रेम भूषण, दक्ष चौहान, राधिका पाठक, नंदिनी, आरोही, खुशबू, सक्षम, माधवी, आराध्य, सोनम, कनिका, वैष्णवी, प्रियंका, प्रिंस, उत्तम शर्मा, आदित्य, कृष्णा, अनमोल शास्त्री, आयुष थापा, निरंजन मिश्रा, हिमांशु, जयदीप, आशीर्वाद, अनिकेत, उदय शर्मा, रिद्धिमा दुबे, गोरल शर्मा, शिवम् शर्मा, गौरी, अंशिका भारद्वाज, कनन भारद्वाज, वीरा अत्री , अनन्या राजपूत, नक्श, दिव्यांशी , जाह्नवी, वेदांश सहगल, अवनि कश्यप, काव्या, कनिष्का राणा, गुन धीमान, नव्या चमोला , मिनाक्षी राठौर, प्रियांशी गुप्ता, आस्था शर्मा, तन्मय चौहान , कार्तिक सिंघल, समर्थ सक्सेना, देवांश महेश्वरी, शिवांग शर्मा, यश, पारस वर्मा , दृष्टि , नैंसी मिश्रा, शिवम चौधरी, रिया प्रजापति, मंजीत, हर्ष कश्यप, कर्त्तव्य अवस्थी, आराध्य सरन, केशव अग्रवाल, प्रणव, पार्थ सोनी, अभिनव, अंशिका पत्रावाल, वैष्णवी चौहान , अवनि तंवर, गुंजन राजपूत, अंशिका धीमान, अंशिका शर्मा, अंशिका राजपूत, गौरी शर्मा, जागृति त्रिपाठी, दिव्या चौहान, दिव्यांशी, याशिका, जयेश, सिद्धिक्षा पुनिया, अनुष्का, लहरि, आशी, अनिका, प्रीत, आयुषी, रितिका, समर्थ दीक्षित, प्रियांशी दीक्षित, वैष्णवी, पियूषी, भक्ति, वेदिका, प्रणय, काव्या, सांची, दर्शिता, युवराज, तनिष्का, प्रियांशी, मैत्री, अनुज, अंश, हर्षुल, पार्थ, मानविक, अर्जुन, प्रिंस, दक्ष गुप्ता, प्रियांशु नौटियाल, शुभ अग्रवाल, कुनाल, अधिराज, रूद्र, वर्तिका, एंजेल, आरना, आशिमा, कीर्ति, कृतिका, प्रेरणा पुंडीर, हर्षिता लखेरा, गार्गी, नैना त्रिपाठी, नंदिनी सेमवाल, श्रेयोशी, सेजल त्रिपाठी, वैदेही, आकृति , हरप्रीत, शिप्रा, आश्रुति, हिमानी कश्यप, कनिष्ठा भारद्वाज, कृष्णा चौधरी, नवनीत प्रजापति, दिक्षा चौहान एंड लक्ष्य शर्मा, आराध्या उपाध्याय, आद्या शर्मा , प्रियांशी वैद, तनिष्का विशनोई , वंशिका राजपूत , सृष्टि दुबे, क्रितांशी भाटिया, रिया कोहली, रितान्जली रेग्मी हर्षिता गुप्ता, निधि, अर्निका, रितिका, वंशिका, आशना, आरजू , सृष्टि, एकम, अंश, देव, अदिति, खुशी, शिवम, यशी, राजा, दक्ष, साक्षी, आराध्य एंड व्योम राणा आदि ने प्रस्तुति दी।

उत्तराखंड