उत्तराखंड के बड़े लीडरों में शुमार यशपाल आर्य, हरीश रावत समेत विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, उमेश कुमार, अनुपमा रावत आदि ने शांतरशाह गाँव पहुँचकर पीड़ित परिवार से की मुलाकात,,,
हरिद्वार:
शांतरशाह में किशोरी से गैंगरेप और हत्या के मामले राजनीति भी तेज हो गई है। जहां एक तरह आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है तो वही दूसरी ओर राजनीतिक रसूख रखने वाले नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद और इंसाफ दिलाने का आश्वासन देते नजर आरहे है। उत्तराखंड के बड़े लीडरों में शुमार यशपाल आर्य, हरीश रावत समेत विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, उमेश कुमार, अनुपमा रावत आदि ने शांतरशाह गाँव पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार को सांत्वना देते हुए बेटी को इंसाफ दिलाने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
बता दे कि तीन दिन पूर्व शांतरशाह गाँव मे एक किशोरी का शव बरामद हुआ था। जांचपड़ताल में किशोरी के साथ गैंगरेप हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। इस प्रकरण को लेकर राजनीति भी तेज हो चली है। शुक्रवार को कांग्रेसी महिलाओं ने अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व फांसी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। वही दूसरी ओर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, यशपाल आर्य, खानपुर विधायक उमेश कुमार, कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत समेत अन्य राजनेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आह्वान दिया।