ई रिक्शा चालक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अवैध संबंध के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई ,,,

ई रिक्शा चालक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अवैध संबंध के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई ,,,

ई रिक्शा चालक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अवैध संबंध के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई ,,,
हरिद्वार:
ई रिक्शा चालक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अवैध संबंध के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। पत्नी ने तीजे की रस्म पूरी होने के बाद प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने की तैयारी भी की थी। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में कांवड़ मेले की व्यस्तताओं के बीच पुलिस ने तीसरे दिन “कातिल पत्नी और प्रेमी” को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर दिया। एसएसपी डोबाल ने पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल की पीठ थपथपाई है।
तीन दिन पहले पथरी क्षेत्र के किशनपुर गांव में अंबूवाला निवासी ई रिक्शा चालक प्रदीप का शव बरामद हुआ था। उसकी ई रिक्शा भी आम के बाग में ही खड़ी पाई गई थी। पुलिस पहले दिन से हत्या का अंदेशा जता रही थी। इस मामले में पुलिस में प्रदीप के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने अपने टीम के साथ मिलकर मामले की गहराई से पड़ताल की और हर एंगल पर छानबीन शुरू करते हुए मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया।
———–
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि प्रदीप की पत्नी रीना ने अपने पहले पति की बीमारी के कारण मौत के बाद 10 साल पहले दूसरी शादी प्रदीप से की थी। यह भी पता चला कि उसका गांव के ही सलेक नामक आदमी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने सलेक की कुंडली खंगाली तो पता चला की घटना के दिन से उसका मोबाइल नंबर बंद है और वह फरार चल रहा है। तब पुलिस का शक यकीन में बदल गया। इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी रीना उम्र 36 वर्ष से गहनता से पूछताछ की तो उसने अवैध प्रेम प्रसंग व षड़यंत्र रचकर सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया। पूरी सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी प्रेमी सलेक को लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। सलेक की निशादेही पर पुलिस टीम ने गला घोंटकर हत्या करने में इस्तेमाल हुआ साफा (गमछा) बरामद किया। कातिल पत्नी रीना की पहले शादी से 3 लड़किया हैं और प्रदीप से दो बच्चे हैं। पिता की मौत और मां के जेल जाने से उनका भविष्य अधर में नजर आ रहा है।
———
अभियुक्त गणों का नाम एवं पता
1-सलेक पुत्र ईलम चंद निवासी ग्राम अंबु वाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष
2- रीना पत्नी प्रदीप कुमार निवासी ग्राम अंबु वाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष
———-
पुलिस टीम
1- मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष पथरी
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी
3- फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल
4- उ0नि0 रोहित कुमार
5- कानि0 सुशील कुमार
6-कानि0 789 मुकेश चौहान
7-कानि0 1179 अजीत तोमर
8-कानि0 1574 नारायण राणा
9-कानि0 1533 अनिल सिंह
10- कानि0 वसीम सीआईयू शाखा हरिद्वार

उत्तराखंड