मंगलौर विधानसभा में विधायक काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च,,,
रुड़की/मंगलौर
मंगलौर विधानसभा में विधायक काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकल गया। इस मार्च में भारी संख्या में नेताओं के साथ आमजन शामिल हुआ और जोर शोर से हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। कैंडल मार्च में अंकिता हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा हैं के नारे गुंजयान रहे।
रविवार की देर शाम मंगलौर विधानसभा के विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, नगर पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी, कांग्रेस महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, वीरेंद्र रावत आदि नेता शामिल रहे। कैंडल मार्च निकालने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सरकार बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए पीड़ित परिवार भटक रहा है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर वीआईपी का नाम भी उजागर हो रहा है। सरकार इसकी जांच क्यों नहीं करा रही है। उन्होंने उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे काजी निजामुद्दीन ने भी कैंडल मार्च में जमकर अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब उसका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा उत्तराखंड उसकी लड़ाई लड़ेगा। काजी निजामुद्दीन ने जमकर कैंडल मार्च में अट्टू, भट्टू, गट्टू की यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद
मुर्दाबाद, अजय भट्ट मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कैंडल मार्च में शामिल होते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए अब समूचा उत्तराखंड खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा की अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा जरूर दिलाई जाएगी। इस अवसर पर कैंडल मार्च में रुड़की जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, वीरेंद्र रावत, मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष मोहियूद्दीन अंसारी, चौधरी इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि नवाज काजमी, जहीर खान, बाबू भाई, एहसान, दानिश, फरमान खान, नईम, फैजान अंसारी, सोनू अंसारी, मेहरदिन, फारूक अंसारी, अफजाल अंसारी, मयूर अंसारी, इमरान अंसारी, रिजवान, परवेज नंबरदार, शहजाद, अफजाल, अयूब, आरिफ, विपिन जैन, बाबू फरमान, दिलशाद, नौशाद अंसारी, जुल्फिकार अंसारी, हारुन अंसारी, नूर आलम, अमजद, अलाउद्दीन अंसारी, फरमान, नौशाद, रियासत, सैफ अली, राशिद, इनाम, सलीम, राशिद, उस्मान, रहमान, लियाकत, अथर, निशांत, अंकुर चौधरी आदि भारी संख्या में आमजन शामिल रहा।

