अंकिता न्याय आंदोलन में सुराज सेवा दल की हुंकार, स्वामी दर्शन भारती के खिलाफ सड़कों पर फूटा आक्रोश, किया पुतला दहन..
हरिद्वार।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर चल रहे न्याय आंदोलन के बीच सुराज सेवा दल ने मंगलवार को हरिद्वार में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी खुलकर जाहिर की। संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन चौक पर स्वामी दर्शन भारती का पुतला दहन करते हुए उन पर राजनीतिक एजेंट की भूमिका निभाने का आरोप लगाया और कड़ी चेतावनी दी।
प्रदर्शन के दौरान नारी सम्मान, सनातन परंपरा और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि सनातन और भगवा की आड़ में किसी भी तरह से अन्याय का समर्थन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि साधु-संत सनातन संस्कृति की आत्मा माने जाते हैं, लेकिन जब कोई संत पद की मर्यादा छोड़कर राजनीतिक संरक्षण में बयानबाजी करता है, तो उससे पूरी संत परंपरा की छवि धूमिल होती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नारी सम्मान पर किसी भी प्रकार की चोट संगठन को स्वीकार नहीं है।
जोशी ने आरोप लगाया कि स्वामी दर्शन भारती जैसे लोग अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील विषय पर सनातन मूल्यों से भटक कर राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे समाज में भ्रम और आक्रोश फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कारण धर्म की गरिमा को गहरा आघात पहुंचता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में जो भी जयचंद बनकर सामने आएगा, सुराज सेवा दल उसे जनता के सामने बेनकाब करेगा और जवाबदेह बनाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़िता के माता-पिता की भावना का सम्मान करते हुए मामले की सीबीआई जांच तत्काल संस्तुत की जाए।
प्रदर्शन में देवेंद्र बिष्ट, विपिन, पूजा बिष्ट, कावेरी जोशी, हिमांशु धामी, निधि, यश, संगीता, सत्येंद्र, घनश्याम, राहुल, सोनम, अमन, अभिनव, साहिल बेदी, बाबू, सुमित, अरविंद यादव, नितेश, लक्ष्मी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुतला दहन के जरिए आक्रोश प्रकट करते हुए न्याय की मांग को दोहराया गया।

