हरिद्वार प्रेस क्लब में डॉयरेक्टर पद पर चुने गये मेहताब आलम की नियुक्ति से हरिद्वार व रुड़की के पत्रकारों में हर्ष की लहर,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
सरल और सहज स्वभाव के धनी हमारे छोटे भाई और जनपद हरिद्वार के मजबूत स्तम्भ में सुमार दैनिक जागरण हरिद्वार में क्राइम रिपोर्टर के रूप में तैनात मेहताब आलम की हरिद्वार प्रेस क्लब में डॉयरेक्टर पद पर हुई ताजपोशी से हरिद्वार,रुड़की क्षेत्र के पत्रकारों में ही नही बल्कि उनकी उच्चकोटि की पत्रकारिता को देखते हुवे उत्तराखंड के सभी पत्रकारों में खुशी हुई है।क्योंकि मेहताब भाई अपने कार्य के प्रति निर्भीक व निडर पत्रकारिता के खम्भे दैनिक हिंदुस्तान व अमर उजाला प्रतिष्ठित समाचार पत्रो में भी बखूबी गाड़ चुके है।ऐसे होनहार पत्रकार को समाज भी सदैव याद रखता है ,चाहे मेहताब आलम जैसे लोग कहीं भी हों।यही कारण है कि आज जनपद के हर कोने में खुशी की लहर है।