सिंचाई विभाग आवास आवंटन की प्रकिर्या पर उठे सवाल:

सिंचाई विभाग आवास आवंटन की प्रकिर्या पर उठे सवाल:

सिंचाई विभाग आवास आवंटन की प्रकिर्या पर उठे सवाल:

अपर सहायक अभियंता ने आवास आवंटन समिति पर लगाये गम्भीर आरोप,,,

रुड़की:

अनवर राणा।

सिंचाई विभाग के आवासों को बिना विज्ञप्ति निकाले आवंटित करने व विभागीय कर्मचारियों के हक़ पर डाका डालने का आरोप लगाते हुए विभाग के अपर सहायक अभियंता ने सिंचाई विभाग की आवास आवंटन समिति पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा विभाग के सरकारी आवास और गैराज नियमविरुद्ध आवंटित किए जा रहे है, जबकि कर्मचारी को जरूरत के मुताबिक़ भी आवास उपलब्ध नही कराया जा रहा है। विभाग की कार्यशैली पर स्वंम विभागीय कर्मचारी के आरोप कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है।

मंगलवार को रुड़की स्थित सिंचाई विभाग में कार्यरत अपर सहायक अभियंता अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर विभाग की आवास आवंटन समिति पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के सरकारी आवास और गैराज को नियमविरुद्ध आवंटित किया जा रहा है, बिना विज्ञप्ति निकाले अपने चहेतों को आवास और गैराज आवंटित कर दिया जाता है जबकि अन्य कर्मचारी जिन्हें जरूरत के मुताबिक़ आवास उपलब्ध नही कराया जाता। आमिल कुमार ने बताया उनके माता पिता बीमार है और जो आवास उन्हें मिला हुआ है वो दित्तीय तल पर है जिस कारण माता पिता को मकान तक पहुँचने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया विभागीय अधिकारियों को कई बार परिवारिक परिस्तिथियों से अवगत कराते हुए प्रथम तल या धरातल पर आवास उपलब्ध कराने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, उधर अन्य चेहतों के लिए आवास और गैराज बिना नियमों के ही उपलब्ध कराए जा रहे है, जो सीधा सीधा भेदभाव को दर्शाता है। आमिल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितों पर विभागीय अधिकारी ही डाका डाल रहे है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

उत्तराखंड