कौन चंद्रशेखर,,,?उत्तराखण्ड बसपा प्रभारी नरेश गौतम के इस बयान से दलित ,मुस्लिम युवाओ में उबाल,,,
दलित मुस्लिम युवाओ के आइकॉन हरदिल अजीज नेता के बारे बसपा प्रभारी का बयान उत्तराखण्ड में बसपा के लिये खतरा,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तरप्रदेश में इस वक्त नगर निकाय चुनाव का बिगुल बड़े जोर शोर से सभी पार्टियों द्वारा शुरू किया गया है।बसपा भाजपा,कोंग्रेस,सपा इस चुनाव में कोई कसर कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है। सभी पार्टीयो के द्वारा नगर निकाय चुनाव को आगामी लोकसभा 2024 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है।इसीलिये सभी पार्टियां अपने तरकस के हर तीर को छोड़कर जनता से अपने समर्थन में वोट की अपील की जा रही है। जहां सपा द्वारा प्रदेश के मेयर व नगर निकाय के चुनाव में जनता को यह बताने की पूरी कोसिस की जा रही है कि सपा ने विकास किया ओर आगे भी विकास करेंगे कि नारे के साथ सहारनपुर मेयर चुनाव में कयादत के द्वारा 70 सालो में जनहित में किये गये विकास कार्यो का जवाब मांगा जा रहा है वहीं बसपा नेता इमरान मसूद भी जनता को लुभाने के लिये तरह तरह के हतकण्डे अपना कर दलित मुस्लिम की राजनीति के सहारे चुनाव जीतने का भरसक प्रयत्न करने में लगे है।वहीं बात कोंग्रेस की करें तो पार्टी स्तर पर एक सीनियर एडवोकेट को टिकट देकर कोंग्रेस भी इस चुनाव में उपस्थिति दर्ज कराने से पीछे नहीं है।सहारनपुर मेयर चुनाव की बात करें तो यहां की कयादत इमरान मसूद पर सपा सहारनपुर देहात सीट से वर्तमान विधायक व कद्दावर सपा नेता भी चुनाव को सपा प्रतियासी के पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे के सहारे व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता में रखकर स्थानीय मेदिग्राम के डॉक्टर अजय सिंह की जीत में लगी हुई है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी केबिनेट के अन्य मंत्री ,सांसद भी यहां जीत के लिये डेरा डाल चुके है। बसपा प्रतियासी की जीत के लिये इमरान मसूद दलित नेताओ के व दलित मुस्लिम गठजोड़ के सहारे जनता को अपनी ओर मोड़ने में लगे है ओर जीत पक्की बता रहे है।वहीं ** बसपा उत्तराखण्ड के प्रभारी नरेश गौतम द्वारा चुनावी सभा मे भीम आर्मी सुप्रीमो एड,चंद्रशेखर उर्फ रावण के बारे में तल्ख टिपणी कर दलित युवाओ के दिलों की धड़कन दलितों की आवाज को देश मे बुलन्द करने वाले सहारनपुर के निवासी को जानने व पहचानने से ही मना कर मीडिया के सवाल पर बोल दिया गया कि कौन चंद्रशेखर किसी अच्छे आदमी के बारे में बात करो **का असर दलितों में किस तरह जाएगा यह तो आने वाली 4 मई को ही जाहिर होना लाजमी है।लेकिन इस ओछे वक्तत्व का असर बसपा नेता की टिपणी का खमियाजा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में इसलिये भी देखने को मिल सकता है क्योंकि पशिचमी यूपी से लेकर हरिद्वार के दलित ,मुस्लिम युवा ,नोजवानो में देखने को मिलता है क्योंकि दलित ,शोषित,वंचित समाज की आवाज बुलंद करने का अगर कोई काम करता दिखाई दे रहा है तो वो नाम देश की राजनीति एड,चंद्रशेखर उर्फ रावण ही हैं,रही बात नरेश गौतम की तो वो किसी शहर से वार्ड मेम्बर चुनाव भी लड़ने की हिम्मत उनके सामने नही रखते जिनके बारे में ऐसी टिपणी की है ऐसा मानना है दलित मुस्लिम युवाओ की टीम का।उनका कहना है कि प्रभारी उत्तराखण्ड बसपा नरेश गौतम की एड,चंदर शेखर भीम आर्मी के बारे में की गई इस भद्दी टिपणी का जवाब दलित मुस्लिम युवा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के खिलाफ वोट कर जरूर लेगा इस तरह की चर्चा अभी से जनता में सुनाई दे रही है।