विधायक उमेश कुमार ने की नगर निगम में प्रेसवार्ता , कुंवर प्रणव सिंह व रानी देवयानी ने  किया जबरदस्त पलटवार,,,,

विधायक उमेश कुमार ने की नगर निगम में प्रेसवार्ता , कुंवर प्रणव सिंह व रानी देवयानी ने किया जबरदस्त पलटवार,,,,

विधायक उमेश कुमार ने की नगर निगम में प्रेसवार्ता , कुंवर प्रणव सिंह व रानी देवयानी ने  किया जबरदस्त पलटवार,,,,

रुड़की।

अनवर राणा।

खानपुर विधायक पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने नगर निगम हाल में प्रेसवार्ता के दौरान निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुवे उन्हें उनकी हरकतों से बाज आने को कहा गया है।उन्होंने अपने सुप्रीम कोर्ट में किये साइरन बजाने के केश से लेकर खानपुर ब्लॉक में हुवे दिव्यांगजनो के कार्यक्रम में कहासुनी का जिक्र करते हुवे कहा कि वो कार्यक्रम हमारे लेटर पर आयोजित था

,जिसमे निवर्तमान विधायक व उनके समर्थकों ने जाकर कब्जा कर गलत हरकत की है।यही नहीं उन्होंने कहा कि साइरन वाले केश में मेरे ऊपर माननीय न्यायालय ने जो 50,000 जुर्माना लगाया था उसको मैन वेल्फर कल्याण में दे दिया था।उन्होंने कुंवर प्रणव सिंह को झूठ की राजनीति करने वाला ओर मानसिक संतुलन खो देने वाला व्यक्ति तक बताया।इस दौरान उन्होंने लोक सभा लड़ने का एलान करने वाली उत्तराखण्ड की बेटी से मशहूर भावना पांडेय पर भी गम्भीर आरोप लगाये है।
**कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व रानी देवयानी ने किया उमेश पर पलटवार**

खानपुर से निवर्तमान विधायक ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रेसवार्ता में उमेश कुमार द्वारा लगाये गए सभी आरोपो को निराधार व बेबुनियाद ओर झूठे बताते हुवे कहा कि उमेश निर्दलीय विधायक है उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं है जिस दिव्यांग शिविर की बात

उन्होंने कही वो शिविर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित जाता जिसका श्रय वो लेना चाहता है।इससे पहले भी खानपुर व लँढोरा रंग महल में इस तरह के शिविर हमारे द्वारा लगाये जा चुके है।इस मौके पर रानी देवयानी भाजपा वरिष्ठ नेत्री ने कहा कि खानपुर दिव्यांग शिविर में हमे निमंत्रण था विधायक झूठी बात कर जनता को गुमराह कर रहे है।

उन्होंने विधायक उमेश की कथनी ओर करनी पर सवाल उठाते हुवे कहा कि जो उमेश कुमार अपने आपको पत्रकारों का हितेषी बताते नही थकता था ,वहीं विधायक बनकर निष्पक्ष खबर चलाने पर पत्रकारों को डराने के लिये पांच पांच करोड़ के नोटिस दे रहा है।उन्होंने कहा कि पत्रकार उमेश की झूठी बातों में आकर क्षेत्र की जनता उन्हें वोट कर पछता रही है।

उत्तराखंड