उमेश कुमार द्वारा बलात्कार का कोई मामला होने पर इस्तीफा देने के  बयान पर चैंपियन ने मीडिया में प्रस्तुत की एफआईआर की प्रति,नैतिकता पर मांगा इस्तीफा,,,चैंपियन प्रणव सिंह,,,

उमेश कुमार द्वारा बलात्कार का कोई मामला होने पर इस्तीफा देने के बयान पर चैंपियन ने मीडिया में प्रस्तुत की एफआईआर की प्रति,नैतिकता पर मांगा इस्तीफा,,,चैंपियन प्रणव सिंह,,,

मोहनपुरा मिलापनगर की योजना को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय में चैंपियन द्वारा कराई गई थी 28 मई 2020 को स्वीकृत,,,रानी देवयानी

उमेश के मीडिया के सामने अपने खिलाफ बलात्कार का मुकद्दमा दिखाने पर पद से इस्तीफा देने की बात पर चैंपियन ने एफआईआर प्रस्तुत कर नैतिकता पर मंगा इस्तीफा,,,चैंपियन प्रणव सिंह

उमेश कुमार द्वारा बलात्कार का कोई मामला होने पर इस्तीफा देने के  बयान पर चैंपियन ने मीडिया में प्रस्तुत की एफआईआर की प्रति,नैतिकता पर मांगा इस्तीफा,,,चैंपियन प्रणव सिंह,,,

रुड़की।
अनवर राणा।

विधानसभा खानपुर से चार बार विधायक रहे निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा आज अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर जमकर हमला बोला विधानसभा क्षेत्र में जो काम हमारे द्वारा क्राय जा रहे हैं उनका भी श्रेय उमेश कुमार लेने में लगे हुए हैं वह सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जिस तरह से खानपुर विधायक उमेश कुमार कह रहे थे कि उन्होंने मोहनपुरा और मिलाप नगर की जल निकाल योजनाएं स्वीकृत कराई गई है यह योजनाएं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय में हमारे द्वारा कराई गई थी 28 मई 2020 को इसका शासनादेश जारी हो गया था और अब जाकर पिछले महीने इस की धनराशि जारी हो गई अरे भैया तुम तो पैदा भी नहीं हुए थे विधायक की तरह 2019, 2020, में तो हम विधायक थे तुम कैसे यह कार्य करा सकते हो यह तो सिर्फ झूठ बोल रहे हैं इसका पर्दाफाश करने के लिए झूठे, मक्कार, और फ्रॉड आदमी की असलियत दिखाने के लिए मेरे द्वारा इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और जनता को पता लगे यह सिर्फ झूठ बोलता है इसकी गाड़ी को सड़क पर रोक करके इसका इलाज किया जाए शुरू से ही इनके द्वारा झूठे वादे जनता से किए जा रहे हैं उन्होंने कहा था कि मैं एक चीनी मिल इस क्षेत्र में लगवा दूंगा 25 किलोमीटर के दायरे में कोई चीनी मिल नहीं लग सकती क्योंकि यहां पहले से ही लक्सर चीनी मिल मौजूद है दूसरा सिडकुल का आज तक कुछ नहीं किया आपके द्वारा कहा गया था कि मैं बांध बनवा दूंगा उन बांध के लिए भी आज तक कुछ नहीं किया गया जब भी झूठे वादे कर डाले थे आज जनता तैयार बैठी है इलाज करने के लिए क्षेत्र में जाए तो निकालकर इसकी ठुकाई की जाएगी जनता आज पूरी तरह तैयार हो रही है अगर आज इस विधानसभा मे उपचुनाव हो जाए तो 20000 वोटों से जीतेंगे हम
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा उमेश कुमार ने पिछले दिनों रुड़की में एक प्रेस वार्ता की थी जिसमें उन्होंने कहा था अगर मेरे ऊपर कोई रेप का मुकदमा होगा तो मैं अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा मैंने आज वही f.i.r. पत्रकारों के सामने रखी है जो नई दिल्ली के तुगलक रोड थाने दर्ज कराई गई है अब उमेश कुमार को नैतिकता के आधार पर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए वह सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं अब जनता के सामने उनका झूठ नहीं चलेगा उनको इस्तीफा देना चाहिए और जिस तरह से उन्होंने प्रेस वार्ता में चिल्ला चिल्ला कर कहा था कि मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज होने पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा तो अब उनको दे देना चाहिए क्योंकि उनके ऊपर मुकदमा दर्ज है अब देखना यह होगा कि क्या खानपुर विधायक उमेश कुमार अपनी बात पर कायम रहते हैं और वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देते हैं क्या यह भी पत्रकारों और जनता को गुमराह करने के लिए कहा गया था

उत्तराखंड