कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी ने अरबी मदरसे की कामयाब हुई 16 बेटियों को मोमेंटो देकर किया सममानित ओर जमकर की सराहना,,,

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी ने अरबी मदरसे की कामयाब हुई 16 बेटियों को मोमेंटो देकर किया सममानित ओर जमकर की सराहना,,,

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी ने अरबी मदरसे की कामयाब हुई 16 बेटियों को मोमेंटो देकर किया सममानित ओर जमकर की सराहना,,,

मंगलौर मदरसे के मुफ्ती मासूम और मदरसा प्रबंधक अब्दुसलाम द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में चैंपियन और उनकी पत्नी को मोमेंटो देकर किया सम्मानित,,,

लँढोरा/रुड़की
अनवर राणा।

लंढौरा के मुस्लिम समाज ने खानपुर से निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी का फूल मालाओं से लंढौरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। कस्बे के मदरसा आयशा सिद्दीका में इस वर्ष आलिम का कोर्स कर चुकी 16 मुस्लिम छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी ने अरबी मदरसे की बेटियों की जमकर सराहना करते हुए कहा की आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं समाज में बेटियों को जो अधिकार मिले हैं वह उन पर खरा उतर रहीं हैं।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अधिक ध्यान दे रही हैं खेल से लेकर सेना हो या सिविल सर्विस सभी में बेटियों ने बाजी मारी है आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं मोदी सरकार ने सबसे अधिक ध्यान बेटियों की शिक्षा पर लगाया है बेटियां पढ़ेंगी तो आगे बढ़ेगी। इस दौरान मंगलौर मदरसे के मुफ्ती मासूम और मदरसा प्रबंधक अब्दुसलाम द्वारा चैंपियन और उनकी पत्नी को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री रानी देवयानी ने कहा की बेटियों को किसी से डरने और घबराने की आवश्यकता नहीं है बेटियां आज अपने आपको मोदी सरकार में सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं बेटियों ने इस देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कामयाबी का परचम लहराया है और अपने कस्बे और देश प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा की लंढौरा उनका परिवार है यहां सभी जातियों सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर रहते हैं इसलिए वह भी इस परिवार का एक हिस्सा हैं उनके दरवाजे फरियादियों के लिए हमेशा खुले हैं जन सेवा करना ही उनका मकसद है आज लंढोरा का अरबी मदरसा दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी उपलब्ध करा रहा है जो बेहद सराहनीय कदम है उन्होंने मदरसा प्रबंधक की सराहना करते हुए कहा कि उर्दू अरबी के साथ साथ दुनियावी तालीम भी ध्यान दें ताकि बच्चों को और आने वाली नस्लों को आसानी से रोजगार ले सके इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन के भावी प्रत्याशी बुरा ठेकेदार ने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन उनकी क्षेत्र की आन बान शान है जिन्होंने हमेशा ही गरीब और बेसहारा होगी बढ़-चढ़कर मदद की है क्षेत्र का मुसलमान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का आभारी है कि उन्होंने बड़े पैमाने पर सरकार में रहते हुए भी विकास कार्य कराए आज भी चैंपियन के दरबार में जो भी चला जाता है वह उसकी बात को गंभीरता से सुनते हैं यही वजह है कि चैंपियन का क्रेज जनता में लगातार बढ़ता जा रहा है इस मौके पर मुफ्ती मासूम ने कहा कि मुस्लिम बच्चे बुनियादी तालीम बेहतर तरीके से हासिल कर रहे हैं लेकिन वह आधुनिक शिक्षा पर भी ध्यान देना होगा कंप्यूटर की शिक्षा और तकनीकी शिक्षा आज के युग में बेहद जरूरी हो चुकी है जिसके लिए छात्रों के अभिभावकों को गंभीरता से सोचना होगा उन्होंने कहा कि आज भी मदरसों की वजह से बच्चे दीनियात तालीम हासिल कर आगे बढ़ रहे हैं इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे, आलिम का कोर्स पूरा करने वालों में सना पुत्री निसार अक्सा पुत्री एहसान, आसिफा पुत्री सलीम सुहाना पुत्री नसीम,आरजू पुत्री मुरसलीन, सादिया पुत्री ईशा, इकरा पुत्री इकबाल, बुशरा पुत्री इकराम, जेनब पुत्री नफीस, अफसीन पुत्री एहसान, फरहा पुत्री फुरकान, नरगिस पुत्री शमशाद ,आफरीन पुत्री मुस्तफा, अलीशा पुत्री इरफान ,रहनुमा पुत्री इनाम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड