पुलिस सब इंस्पेक्टर ने डयूटी के दौरान ईमानदारी की पेश की मिसाल,,,

पुलिस सब इंस्पेक्टर ने डयूटी के दौरान ईमानदारी की पेश की मिसाल,,,

पुलिस सब इंस्पेक्टर ने डयूटी के दौरान ईमानदारी की पेश की मिसाल,,,

रुड़की:

अनवर राणा।

कांवड़ मेले में दौरान ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर ने गाजियाबाद से जल लेने आए कांवड़िए को उसका खोया हुआ फोन लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। एंड्राइड फ़ोन पाकर कांवड़िए ने उत्तराखंड पुलिस की खूब प्रशंसा की और सब इंस्पेक्टर का आभार व्यक्त किया।
दरअसल कांवड़ मेले के दौरान नगला इमरती अंडरपास के पास सब इंस्पेक्टर जाहुल हसन अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे है। इसी दौरान उनका एक सैमसंग का मोबाइल फोन पड़ा मिला, जिसकी स्क्रीन लॉक थी। थोड़ी ही देर बाद उस मोबाइल पर फोन आया जिससे नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते बात नही हो पाई, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने उसी फोन नम्बर पर अपने फोन से कॉल की और बताया कि ये फोन उनके पास है। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया उसका नाम मिहिर पुत्र योगेंद्र कुमार है और वह गणेश वाटिका गोविंदपुरम गाजियाबाद से जल लेने हरिद्वार आया था इसी दौरान उसका फोन कही गिर गया। सब इंस्पेक्टर जाहुल हसन ने अपनी लोकेश भेजकर उन्हें अपने पास बुलाया और उन्हें उनका खोया हुआ फोन वापस लौटा दिया। फोन पाकर कांवड़िए ने उत्तराखंड पुलिस की खूब प्रशंसा की और इंस्पेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित लिया।

उत्तराखंड