रात हुई मूसलाधार बारिश का कहर वार्ड 7 व 8 सहित वार्ड 9 में पक्के मकान व दीवार हुई जमीदोज,,,
दरगाह साबीर पाक के अंदर गन्दा पानी घुसने का जिम्मेदार कौन नालो पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदार या नगरपंचायत ,दरगाह प्रबंधतंत्र या जिला प्रशासन,,,?
कलियर।
अनवर राणा।
लगातार चार दिन से रुक रुक कर हो रही बरसात से उत्तराखंड सहित कई राज्य में तबाही मची हुई है ओर जनता को आर्थिक नुकसान के साथ साथ जान का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। जनपद हरिद्वार में जवन जगह बाढ़ सी आई सड़के दिखाई दे रही हैं जिससे जनता व कांवड़ियों को भी सड़को पर चलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं गरीब लोगों के कच्चे व पक्के मकान जमीन पर गिर रहे है।नगर पंचायत कलियर में वार्ड 8 व वार्ड 7 के अलग अलग ग्रामीण के मकान गिर गये तो वार्ड 9 में भी इरसाद पुत्र शाकी बेड़पुर निवासी का दीवार व मकान गिरने से भरी नुकसान हुआ है।वहीं रात को मूसलाधार हुई बारिश व क्षेत्र दरगाह परिसर के चौक हुवे नालों की वजह से दरगाह परिसर के अंदर गुटनो तक पानी घुसने से धार्मिक ग्रन्थों को भी सेवादारों ने बमुश्किल बचाया है।दरगाह परिसर में एक बार नहीं कई घटना होने के बावजूद दरगाह प्रबंधतंत्र व नगर पंचायत सहित प्रशासन के द्वारा कोई कदम इस समस्या की तरफ नहीं बढ़ाया गया है।इस जलभराव व दरगाह परिसर में घुसे पानी में अहम जिम्मेदारी स्थानीय लोगो की भी है क्योंकि पुराने नालो से लेकर नये बनाये गये नालो पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने अतिक्रमण कर नालो को चौक किया हुआ है यही वजह की दरगाह क्षेत्र के पानी की निकासी पुरानी नहर में नहीं हो पाती ओर वापिस दरगाह परिसर गहरा होने के कारण गन्दा बरसाती पानी दरगाह के अंदर घुस जाता है।परंतु समय रहते इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं देता ओर न ही क्षेत्र के नालो को साफ किया जाता क्योंकि जहां जहां से निकासी होनी होती है वहां पर दुकानदारों के द्वारा नाले चौक किये होते है।इसलिये इस समस्या का जिम्मेदार नालों पर अवैध अतिक्रमण कारी ,दरगाह प्रशासन,नगर पंचायत या जिला प्रशासन ,,,?यह बड़ा सवाल है।