सोमवार को कावड़ियों के विवाद होने पर टिकोला के  प्रताप सिंह की कार में लिफ्ट मांगकर बैठी मुस्लिम महिला के साथ भी हो सकती थी अनहोनी,,,

सोमवार को कावड़ियों के विवाद होने पर टिकोला के प्रताप सिंह की कार में लिफ्ट मांगकर बैठी मुस्लिम महिला के साथ भी हो सकती थी अनहोनी,,,

सोमवार को कावड़ियों के विवाद होने पर टिकोला के  प्रताप सिंह की कार में लिफ्ट मांगकर बैठी मुस्लिम महिला के साथ भी हो सकती थी अनहोनी,,,
रुड़की।
गुलबहार गौरी ।
एक दिन पूर्व कावड़ियों के द्वारा जल खण्डित होने को लेकर टिकोला निवासी प्रताप सिंह  के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया था।उसकी कर को पलट कर आग लगाने की कोशिश भी की गई थी,लेकिन मोके पर पेरामिल्ट्री फोर्स व पुलिस ने जाकर मामला शांत किया ओर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रताप की ओर से पूरे मामले का मुकद्दमा भी दर्ज कर लिया गया बताया जा रहा है।
टिकोला निवासी प्रताप सिंह को खवड़ियों जल खण्डित होने को लेकर पीटा ओर कार में आग लगाने की कोशिश की थी,गनीमत यह रही कि उसमें लिफ्ट मांग कर बैठी मुस्लिम महिला को हंगामा में बढ़ता देख किसी ने उतार कर मोटर साइकिल से उसके घर पहुंचाया नहीं तो मामला ओर भी उग्र होने की आशंका से मना नहीं किया जा सकता है। कांवड़ खंडित होने से आक्रोशित कांवड़ियों ने कार चालक के साथ जमकर मारपीट और कार में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने कार में आग लगाने की भी कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने किसी तरह मामला शांत किया। वहीं, मारपीट में कार चालक घायल हो गया। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया।
सोमवार शाम करीब तीन बजे मंगलौर गुड़ मंडी में कुछ कांवड़िए भोजन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि टिकौंला निवासी प्रताप सिंह गुर्जर s/o हरपाल सिंह अपनी कार संख्या UK17D 8281 से गुड़ मंडी में आ रहा था। इस बीच कार की टक्कर से एक कांवड़िए की कांवड़ जमीन पर गिर गई और जल बिखर गया । कांवड़ खंडित होने से नाराज कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया और चालक को कार से निकालकर मारपीट कर दी। इसके बाद कांवड़ियों ने उसकी कार में तोड़फोड़ करते हुए कार पलट दी और कार में आग लगाने की भी कोशिश की जिसे समय रहते पैरामिलिट्री के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया और मामले को बढ़ने से रोक दिया ।गनीमत यह रही कि हंगामा होते देख कार में लिफ़्ट माँगकर साथ में बैठी मुस्लिम औरत को घबराया हुआ देखकर किसी भले आदमी ने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सकुशल उसके घर पहुँचा दिया था।

उत्तराखंड