नगरवासियों को राहत पहुंचाने में सुबह तीन बजे से जेसीबी के साथ डटे थे सफक्कत अली अध्यक्ष प्रतिनिधि,,,

नगरवासियों को राहत पहुंचाने में सुबह तीन बजे से जेसीबी के साथ डटे थे सफक्कत अली अध्यक्ष प्रतिनिधि,,,

नगरवासियों को राहत पहुंचाने में सुबह तीन बजे से जेसीबी के साथ डटे थे सफक्कत अली अध्यक्ष प्रतिनिधि,,,

फुरकान विधायक ने भी जलभराव वाले अपने क्षेत्र की व दरगाह परिसर का निरीक्षण कर ली सुध,,,

कलियर/रुड़की
अनवर राणा।
रात को मूसलाधार हुई बारिश नगर पंचायत क्षेत्रवासियों के लिये आपदा लेकर आई जहां क्षेत्रवासियों को आर्थिक नुकसान हुआ वहीं ऊपर वाले जनहानि होने से बचा लिया।सोमवार की रात को हुई बारिश से दरगाह परिसर व पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जेसीबी के संग मोके पर पहुंच गये ओर पानी निकासी में बाधक बन मलबे को हटाने शुरू किया तब जाकर कलियर दरगाह परिसर व क्षेत्रवासियों को राहत मिली।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की इस कार्य को लेकर चारो तरफ प्रसंसा हो रही है।वहीं दोपहर के समय स्थानीय विधायक भी अपनी विधान सभा क्षेत्र में जलभराव इलाके का हाल जानते हुवे नगर पंचायत क्षेत्र व दरगाह में घुसे पानी का जायजा लेने पहुंचे। विधायक फुरकान अली ने कहा कि जल्द ही दरगाह में घुसे पानी की बाबत जिला अधिकारी से मिलकर समस्या के समाधान के लिये बड़े नाला निर्माण की मांग की जायेगी।

उत्तराखंड