लोकसभा हरिद्वार में भावना पांडेय की बढ़ती स्किर्यता व लोकप्रियता ने कुछ जनप्रतिनिधियों की उड़ाई रातों की नींद,,,

लोकसभा हरिद्वार में भावना पांडेय की बढ़ती स्किर्यता व लोकप्रियता ने कुछ जनप्रतिनिधियों की उड़ाई रातों की नींद,,,

लोकसभा हरिद्वार में भावना पांडेय की बढ़ती स्किर्यता व लोकप्रियता ने कुछ जनप्रतिनिधियों की उड़ाई रातों की नींद,,,

रुड़की।
अनवर राणा।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे की लोकसभा हरिद्वार में बढ़ती स्किर्यता व लोकप्रियता से इन दिनों कुछ जनप्रतिनिधि बेचैन हो रखे हैं। और उनकी इसी बेचैनी ने उनकी रातों की नींद भी उड़ा रखी।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी लोकसभा में तैयारी करनी शुरू कर रखी है। हरिद्वार लोकसभा में कोई जनप्रतिनिधि बैठक कर रहा है तो कोई तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करने में जुटा हुआ है तो वही दूसरा जनप्रतिनिधि होर्डिंग के माध्यम से क्षेत्र में अपनी पकड़ और पहचान बनाने में लगा हुआ है जी हां हरिद्वार लोकसभा में तो कुछ जनप्रतिनिधि पिछले काफी दिनों से अपनी सक्रियता दिखाने के लिए एक दूसरे को पीछे पछाड़ने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं एक दूसरे के होर्डिग को उतरवाना और चढ़वाना भी इन दिनों चल रहा है। वहीं दूसरी ओर भावना पांडे जो कि अपने आप को उत्तराखंड की बेटी बताती है और पिछले काफी समय से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता को बढ़ाती चली जा रही है। क्षेत्र में धर्म कर्म के साथ साथ हर छोटे से छोटे व बड़े कामों को लेकर भावना पांडे अग्रणीय भूमिका निभा रही है जिसके चलते ही क्षेत्र में भी उनकी एक अलग ही पहचान बनती जा रही है। उनकी इसी बढ़ती पहचान और लोकप्रियता को देखते हुए अन्य दलों के कुछ जनप्रतिनिधियों में एक बेचैनी सी बनी हुई है और इसी बेचैनी के चलते इन जनप्रतिनिधियों की रातों की नींद भी उड़ी हुई है।अब देखना होगा कि क्या लोकसभा चुनाव 2024 में भावना पांडे इन जनप्रतिनिधियों की नींद उड़ाते हुए जीत हासिल कर पाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। फिलहाल तो भावना पांडे ने इन कुछ दलों के जनप्रतिनिधियों की नींद उड़ा कर रख ही रखी है।

उत्तराखंड