मतदान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रुड़की के सैकड़ों लोगों ने एक साथ सड़कों पर लगायी दौड़,,,

मतदान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रुड़की के सैकड़ों लोगों ने एक साथ सड़कों पर लगायी दौड़,,,

मतदान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रुड़की के सैकड़ों लोगों ने एक साथ सड़कों पर लगायी दौड़,,,

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को किया रवाना,,,

रुड़की।
अनवर राणा।
मतदान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रुड़की के सैकड़ों लोगों ने एक साथ सड़कों पर दौड़ लगाई। विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ प्रतिभागियों को मैडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशासन की ओर से आयोजित रुड़की हाफ मैराथन बीईजी के पवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई। अलग अलग आयु वर्ग में तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। मुख्य अतिथि बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप के कामंडेंट ब्रिगेडियर राजेश भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। बीईजी कमांडेंट राजेश भट्ट ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास के लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करें और अपने देश की तरक्की और विकास के लिए इस कार्य में अपनी अहम भागीदारी दें। उन्होंने कहा कि आज जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए व लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया है।मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और इसके लिए हमें सबसे पहले वोट करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा नव युवक मतदाताओं से अपील की कि वह अपने बूथ स्थल पर जाकर वोट अवश्य करें और अपने देश की नींव को मजबूत बनाएं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने कहा कि लगभग 6 माह से इस मैराथन दौड़ की तैयारी चल रही थी और आज जिला प्रशासन के इस मैराथन में जिस तरह से युवाओं ने प्रतिभाग किया है निश्चित रूप से उन्हें यकीन है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भागीदारी देंगे उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक इसका प्रचार प्रसार हो सके और अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने वह अपनी पहचान बनाने के लिए अपनी वोट करना बहुत ही आवश्यक है। नगर के सैकड़ों छात्र छात्राओं के अलावा कई प्रबुद्ध लोगों ने दौड़ में प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट,मैडल,प्रमाण दिए गए।

उत्तराखंड