ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट ने जलभराव से ग्रामीणों की परेशानी को देखकर विभागीय अधिकारीयों को समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिये सख्त निर्देश, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की होगी जवाबदेही तय,,,
संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत अवलोकन कर गांव के प्रधानों सहित से बातचीत कर समस्या के कारण और उसके प्रभाव की ली जानकारी,,,
रुड़की:
बरसात के मौसम में जलभराव से जूझ रहे ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की ने ग्राम पूहाना और किशनपुर जमालपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाइवे अथॉरिटी, तहसीलदार तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत अवलोकन किया और गांव के प्रधानों सहित स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या के कारण और उसके प्रभाव की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों को जल निकासी और मरम्मत कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि बरसात के मौसम में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट कहा कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान विभागीय समन्वय से ही संभव है, इसलिए सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

