ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने फहराया तहसील में तिरंगा,कहा आज के दिन हम सत्यनिष्ठा,कर्तव्य परायणता तथा संविधान की रक्षा का ले प्रण,,,
रुड़की।
अनवर राणा
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत गणराज्य की 79-वां स्वाधीनता समारोह पर राष्ट्रीय एकता,सद्भावना विकास और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं,बल्कि हमारे वीर शहीदों की कुर्बानियों का प्रतीक है।यह हमारी एकता,अखंडता और गौरव का भी प्रतीक है।उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी भारतीयों की धड़कन है।यह वह दिन है जब हमारा तिरंगा आसमान से ऊंचा और दिल के करीब है,क्योंकि इस दिन को पाने के लिए हमारे लाखों वीरों ने अपना बलिदान दिया।यह तिरंगा हमें जान सा भी प्यारा है,हमारी शान और हमारा गौरव है।इस दिन हमें अपने राष्ट्र की एकता,अखंडता तथा मातृभूमि की रक्षा की शपथ लेने के साथ ही तमाम बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प भी लेना चाहिए,तभी हमारा राष्ट्र महान बनेगा और हम अमर शहीदों के सपनों को साकार करने में तभी सफल होंगे।पुरानी तहसील में शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार गर्ग के संचालन में हुए कार्यक्रम में नायब तहसीलदार युसूफ अली,खाद्य निरीक्षक एमएस रावत,एचएम कपूर,अनिल कुमार प्रशासनिक अधिकारी,रजनीश मेहंदीरत्ता,धनीराम सैनी,विनीत त्यागी,मोहम्मद खालिद,श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट,शकुंतला सती,कविता रावत,सरोज देवी, नंदा देवी,पार्वती रावत,पंकज राजपूत,पियूष नौटियाल,संजय चौहान,आदेश कुमार,सुशील चौधरी,प्रवीण त्यागी,जितेंद्र कपूर,अमित शर्मा, मनोज पांडे आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा स्कूली बच्चों एवं प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया।

