किसानों के खेतों से मोटर चोरी कर उन्हें बेचकर मुनाफा कमाने वाले गैंग का मंगलौर पुलिस ने किया पर्दाफाश,,,
रुड़की:
किसानों के खेतों से मोटर चोरी कर उन्हें बेचकर मुनाफा कमाने वाले गैंग का मंगलौर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की मोटरें, तांबे के तार और मोटर स्टार्टर बरामद किए गए। गिरोह की करतूतों से परेशान किसानों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस का आभार जताया।
पिछले कई दिनों से मंगलौर और आस-पास के देहात क्षेत्रों में खेतों से मोटर चोरी की वारदातें बढ़ गई थीं। किसानों में गहरी नाराजगी देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विशेष टीमों का गठन कर चोरों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने लगातार प्रयास करते हुए, मुखबिर की सूचना पर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने मंगलौर में दर्ज चार और भगवानपुर थाने में दर्ज एक मुकदमे का खुलासा किया।
—————————————-
पकड़े गए आरोपित…..
पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र अनुप सिंह
शुभम पुत्र सोमपाल, निवासी ग्राम अलावलपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार
संजय पुत्र हरिचन्द, निवासी ग्राम झंझोली, थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
—————————————-
आपराधिक इतिहास….
मु0अ0सं0 663/2025, धारा 303(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 664/2025, धारा 303(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 665/2025, धारा 303(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 196/2025, धारा 303(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 313/2025, धारा 303(2) बीएनएस – थाना भगवानपुर
—————————————-
बरामद माल…..
चोरी की मोटर – 03
तांबे के तार के बंडल – 05
मोटर के स्टार्टर – 03
—————————————-
पुलिस टीम…..
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, व0उ0नि0 रफत अली, उ0नि0 कमलकान्त रतूड़ी, उ0नि0 राकेश डिमरी, अ0उ0नि0 योगेन्द्र, हे0कानि0 अशोक मलिक, हे0कानि0 सुदेश अग्रवाल, कानि0 रविन्द्र खत्री, कानि0 विनोद वर्तवाल, कानि0 तेजपाल, कानि0 दिनेश चौहान।