राम राज्य उत्पात से नहीं किरदार से ही लाया जा सकता,,,वीरेंद्र रावत
सड़कों पर उत्पात मचाकर “जय श्रीराम” के नारे लगाने वाले लोग श्रीराम के नहीं हो सकते अनुयायी या भक्त ,,,राव आफाक
हरिद्वार।
अनवर राणा।
टिहरी विस्थापित सुमन नगर में श्रीरामलीला के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफ़ाक अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
विरेंद्र रावत ने कहा कि श्रीराम हमारे आदर्श हैं। उन्होंने अपने जीवन में माता–पिता, भाई और मित्रों के साथ-साथ सभी के अधिकारों पर ध्यान दिया और दुनिया को सच्चाई, त्याग व तपस्या का संदेश दिया।
इसीलिए आज भी उनकी याद में श्रीरामलीला का मंचन पूरी दुनिया में किया जाता है।
राव आफ़ाक अली ने कहा कि सड़कों पर उत्पात मचाकर “जय श्रीराम” के नारे लगाने वाले लोग श्रीराम के अनुयायी या भक्त नहीं हो सकते।
उनके जीवन और किरदार को ऐसे जियो के लोग खुद ही जय श्रीराम के नारे लगाए ।
इसीलिए इक़बाल ने कहा था – “श्रीराम इमाम-ए-हिंद हैं।”
उन्होंने कहा कि शबरी के झूठे बेर खाकर श्रीराम व लक्ष्मण ने छुआछूत और भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया।
श्रीरामजी के जीवन और उनके राज करने की क्षमता को देखते हुए आज हिंदुस्तान में हर धर्म और जाति के लोग “राम राज्य” की कामना करते हैं।
राव आफ़ाक अली ने आगे कहा कि आज पूरे देश में साधु, संत और महात्मा भारी संख्या में “आई लव मुहम्मद ” कह रहे हैं, जिससे भाईचारा, सद्भावना और सम्मान बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने भी बताया है कि अपने मुल्क से मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है।
जो अपने मुल्क से मोहब्बत नहीं करता, वह सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता।
इसीलिए हम कहते हैं – “आई लव मुहम्मद, आई लव श्रीराम, आई लव इंडिया।”
यही असली हिंदुस्तान है।
इस अवसर पर उपस्थित रहे:
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मस्त राम जोशी, उपाध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष विकास गोस्वामी, अजय सिंह पंवार, दीपक स्वरूप, नरेश भट्ट, मदन कुमार, दिनेश लाल, प्रवेश सिंह पंवार, सूरवीर सिंह सजवान, मनीष रावत, हर्ष्मणी जोशी, सोहन सिंह गुसाईं, चंदन सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, सोहन सिंह रावत, महावीर सिंह, विजय जोशी, बालम सिंह रावत, देव सिंह पंवार, किशोरी लाल, जौहरी लाल, देवेंद्र सिंह, दिनेश कमवाल, बीरबल, नरेश, विजय, ज्ञान सिंह भंडारी, अनुप भंडारी, विनोद जी, आनंद सिंह मेहरा, राव जाबिर, साहिल कुरैशी, राव फ़रजान आदि।