हरकी पैड़ी क्षेत्र में हाथीपुल के पास राजस्थान की एक युवती ने पुल से छलांग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू,,,
हरिद्वार:
हरकी पैड़ी क्षेत्र में हाथीपुल के पास राजस्थान की एक युवती ने पुल से छलांग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को सूचना मिली कि हाथी पुल के पास एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी है। सूचना मिलने पर अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा और कांस्टेबल बृजमोहन हाथीपुल के पश्चिमी छोर पर पहुंचे। पता चला कि गंगानगर, राजस्थान निवासी 22 वर्षीय इंद्रजीत कौर पुत्री रवैल सिंह ने अज्ञात कारणों से गंगा में छलांग लगा दी। बताया गया कि इंद्रजीत गंगानगर में ही एक रेस्टोरेंट में काम करती थी।
घटना के बाद जल पुलिस और स्थानीय गोताखोर युवती की तलाश में जुट गए हैं। पुलिस ने परिजनों को हरिद्वार बुला लिया है और तलाश संबंधी जानकारी लगातार साझा की जा रही है। युवती का मोबाइल फोन और पिट्ठू बैग घटनास्थल से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि युवती की तलाश के लिए जल पुलिस और गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।