करवा चौथ पर सुहागिनों ने अटूट आस्था के साथ किया व्रत,चाँद का दीदार कर खोला निर्जला उपवास,,,

करवा चौथ पर सुहागिनों ने अटूट आस्था के साथ किया व्रत,चाँद का दीदार कर खोला निर्जला उपवास,,,

करवा चौथ पर सुहागिनों ने अटूट आस्था के साथ किया व्रत,चाँद का दीदार कर खोला निर्जला उपवास,,,
देहरादून।
महानगर में आज करवा चौथ का पर्व श्रद्धा,भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया।सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु,सुख-समृद्धि और मंगल जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा।पूरे दिन महिलाएं सजने-संवरने और पूजन की तैयारियों में व्यस्त रहीं,शाम होते ही हर घर में सजी-धजी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में करवा चौथ की पूजा-अर्चना करती नजर आईं।प्रातः से ही महिलाओं में करवा चौथ का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।बाजारों,मिठाई की दुकानों और सजे हुए ब्यूटी पार्लरों में भारी भीड़ रही।नगर के ब्यूटी पार्लरों पर महिलाओं की लंबी कतारें दिनभर देखी गई,वहीं दोपहर बाद महिलाओं ने पारंपरिक श्रृंगार कर मंदिरों और अपने घरों में कथा श्रवण किया।देहरादून स्थित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की धर्मपत्नी ने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखकर पूजा-अर्चना की।शाम ढलते ही थाली सजाकर चंद्रमा के उदय का बेसब्री से इंतजार किया।चाँद निकलते ही विधि-विधानपूर्वक चंद्र दर्शन कर अपने पति की आरती उतारी और व्रत खोला।कुछ स्थानों पर आतिशबाजी कर इस पावन पर्व का उल्लास और बढ़ा दिया गया।व्रत खोलने के बाद पति ने अपनी धर्मपत्नि को उपहार देकर व मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।कई परिवारों ने इस अवसर पर पारिवारिक भोज का आयोजन भी किया। महिलाओं ने बड़ों का आशीर्वाद लिया और उन्हें भोजन,वस्त्र आदि अर्पित किए।करवा चौथ के इस पावन अवसर पर हर ओर आस्था,प्रेम और विश्वास का सुंदर संगम दिखाई दिया।

उत्तराखंड