महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पूर्व मेयर गौरव गोयल में मंदिर में की पूजा-अर्चना,बताया रामायण के रचयिता,,,

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पूर्व मेयर गौरव गोयल में मंदिर में की पूजा-अर्चना,बताया रामायण के रचयिता,,,

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पूर्व मेयर गौरव गोयल में मंदिर में की पूजा-अर्चना,बताया रामायण के रचयिता,,,
रुड़की।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पुरानी तहसील स्थित मंदिर में पहुंचकर भगवान महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनके महान कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा।वे न केवल प्रथम कवि के रूप में जाने जाते हैं,बल्कि उन्होंने मानवता को रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ की रचना कर एक अद्वितीय सांस्कृतिक धरोहर भी प्रदान की‌।रामायण में केवल धार्मिक ग्रंथ है,बल्कि यह जीवन जीने की कला भी सिखाती है।उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन संघर्ष,ज्ञान और तपस्या का प्रतीक रहा,जिससे आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।भगवान वाल्मीकि नवयुवक संघ के प्रधान निशांत बिरला ने पूर्व मेयर का सम्मान किया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनीत पोली,उपाध्यक्ष शुभम पार्चा,साहिल कुमार,बंटी,काव्य,सुशांत,हर्षित,हर्ष,सुशीला देवी महिला अध्यक्ष,संध्या,सुषम,बेबी,किरण,कोमल,अंजू व रचना आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड