पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने धनतेरस के दिन लोगों को दिया बड़ा तोहफा,,,
हरिद्वार:
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने धनतेरस के दिन लोगों को बड़ा तोहफा दिया। लंबे समय से लापता 38 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए। अपने फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने इसे दीपावली का सबसे बेहतर उपहार बताते हुए पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन रिकवर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार की टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से कोतवाली क्षेत्र में खोए मोबाइल फोन खोज निकाले। बरामद मोबाइल की कुल कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है।
कोतवाली ज्वालापुर में फोन स्वामियों को बुलाकर उनके मोबाइल सुपुर्द किए गए। तकनीकी और मैदानी प्रयासों के माध्यम से मोबाइल बरामद करने में टीम को सफलता मिली।
फोन वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल और ज्वालापुर पुलिस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि त्योहार से पहले खुशियां लौटाने वाला यह कदम हरिद्वार पुलिस की जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम —
वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार,
हेड कांस्टेबल विरेन्द्र कुटियाल,
कांस्टेबल विक्रम तोमर,
कांस्टेबल सुनील,
कांस्टेबल सुखदेव।