धर्मनगरी में पुलिस ने उन युवकों पर शिकंजा कस दिया जो सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर बैठकर जाम छलकाते आये नज़र ,,,

धर्मनगरी में पुलिस ने उन युवकों पर शिकंजा कस दिया जो सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर बैठकर जाम छलकाते आये नज़र ,,,

धर्मनगरी में पुलिस ने उन युवकों पर शिकंजा कस दिया जो सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर बैठकर जाम छलकाते आये नज़र ,,,
हरिद्वार:
धर्मनगरी में पुलिस ने उन युवकों पर शिकंजा कस दिया जो सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर बैठकर जाम छलकाते नज़र आ रहे थे। शुक्रवार को थाना श्यामपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे 11 युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जो सड़कों किनारे और ढाबों पर शराब पीते व हुड़दंग मचाते पाए गए।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार की छवि को बिगाड़ने वालों और सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया। इन सभी के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई तथा ₹2,750 का संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने चेतावनी भी दी कि भविष्य में यदि कोई भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते या पिलाते पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम….
वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज रावत
उप निरीक्षक नवीन चौहान, प्रभारी चौकी चण्डीघाट
अ.उ.नि. रणजीत सिंह चौहान
हे.का.प्रो.4 मनमोहन सिंह
हे.का.392 प्रमोद कुमार
हे.का.196 बृजमोहन सिंह (चेतक थाना दिवस)
का.1035 संदीप पुण्डीर (चेतक थाना दिवस)
का.885 मनमोहन सिंह
पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि धार्मिक नगरी हरिद्वार की गरिमा बनी रहे और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन कायम रहे।

उत्तराखंड