कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में करीब एक वर्ष पूर्व हुए लैब टेक्नीशियन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,,,

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में करीब एक वर्ष पूर्व हुए लैब टेक्नीशियन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,,,

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में करीब एक वर्ष पूर्व हुए लैब टेक्नीशियन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,,,
हरिद्वार:
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में करीब एक वर्ष पूर्व हुए लैब टेक्नीशियन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला होमगार्ड से जुड़े प्रेम प्रसंग में एक होमगार्ड ने पूरी साजिश रचकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रानीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी हरिद्वार की संयुक्त टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई। पूरे मामले का खुलासा पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टेक्नीशियन वसीम की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता मुस्तकीम की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका, जिससे यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया था।
लगातार लंबित रहने पर एसएसपी हरिद्वार ने नाराजगी जताते हुए मामले की पुनः गहन विवेचना के निर्देश दिए। इसके बाद रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार और एसओजी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने दोबारा जांच शुरू की। टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण किया। इसी दौरान एक ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी पुलिस के संदेह के घेरे में आई।
22 दिसंबर 2025 की रात सुमननगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने स्कूटी सवार अभिमन्यु नामक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह होमगार्ड है और एक महिला होमगार्ड से प्रेम करता था। महिला की पूर्व में मृतक वसीम से दोस्ती थी। मृतक द्वारा महिला को लगातार कॉल और मैसेज किए जाने से आरोपी आक्रोशित हो गया और उसने वसीम की हत्या की योजना बना ली। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए वसीम की गतिविधियों की जानकारी जुटाई और रेकी के बाद चलती मोटरसाइकिल से तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। खुलासे के दौरान एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी अभय कुमार सिंह, एएसपी सदर निशा यादव और एएसपी ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
———
रानीपुर पुलिस टीम:
वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, उप निरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल दीप गौड, कांस्टेबल महेंद्र तोमर, कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट, कांस्टेबल नरेंद्र राणा
——-
एसओजी टीम:
उप निरीक्षक पवन डिमरी, कांस्टेबल वसीम, कांस्टेबल उमेश, कांस्टेबल हरवीर।

उत्तराखंड