सिडकुल पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ घूम रहे युवक को दबोचा, वहीं दूसरी ओर मोटरसाइकिल से राहगीरों का मोबाइल फोन झपटने वाले दो शातिर आरोपियों को भी किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार।
सिडकुल पुलिस ने अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। एक ओर अवैध तमंचे के साथ घूम रहे युवक को दबोचा गया, वहीं दूसरी ओर मोटरसाइकिल से राहगीरों का मोबाइल फोन झपटने वाले दो शातिर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर थाना सिडकुल क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गश्त के दौरान श्रीराम महाकाल प्रॉपर्टीज के सीमेंट गोदाम के पीछे एक युवक संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र प्रेम कुमार, निवासी पुंडरी खुर्द नांगल, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ स्टेटस डालकर खुद को दबंग दिखाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी यह ‘हीरो वाली फ़िल्म’ थाने पहुंचते ही बंद कर दी।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई में मोटरसाइकिल से मोबाइल फोन झपटने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। मामला 5 नवंबर 2025 का है, जब रोशनाबाद निवासी शिवम वर्मा से काला गेट क्षेत्र में दो बाइक सवार उसका वीवो टी-4 मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। 22 दिसंबर को गश्त के दौरान महिंद्रा ग्राउंड के पास झाड़ियों के किनारे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने फोन झपटमारी की वारदात कबूल की। आईएमईआई नंबर मिलान करने पर वही मोबाइल पाया गया, जो काला गेट क्षेत्र से छीना गया था। इसके बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फैज पुत्र शरीफ, निवासी ग्राम बड़ागांव, थाना पुवायां, जिला शाहजहांपुर, हाल किराएदार रोशनाबाद (उम्र 18 वर्ष) तथा तोहिद पुत्र सुल्तान, निवासी रोशनाबाद, निकट झंडा चौक, थाना सिडकुल (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है।
दोनों ही मामलों में यह कार्रवाई थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने अंजाम दी। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
———–
पुलिस टीम
तमंचा बरामदगी मामले में
उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, थाना सिडकुल
कांस्टेबल 09 रोहित कुमार, थाना सिडकुल
मोबाइल झपटमारी मामले में
एडिशनल उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, थाना सिडकुल
कांस्टेबल 271 प्रदीप कुमार, थाना सिडकुल
कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी, थाना सिडकुल

