पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी एक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार,,,
रुड़की।
पुलिस के लगातार अभियान चलाकर कारवाई के बावजूद भी नशा तस्कर कम होने का नाम नहीं ले रहे। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन नें हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पुलिस जब मोहनपुरा डबल फाटक के पास गश्त कर रही थी तभी पुलिस को एक व्यक्ति दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। व्यक्ति को भागता देख पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने भाग रहे व्यक्ति की घेराबंदी कर उसे वहीं से कुछ दूरी पर दबोच लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक सफेद पन्नी बरामद हुई जिसमें स्मैक रखी हुई थी। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम परवेज पुत्र जान मौहम्मद निवासी गली नं. 2 नाहिद कालोनी कस्बा व थाना कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश बताया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 9.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। नशा तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 चन्द्र मोहन सिंह, अ 0उ0नि0नरेंद्र राठी, हे0का0 193 संदीप कुमार, का0 1331 अनिल शर्मा, का0 705 अनिल चौहान आदि शामिल रहे।

