जन-जन की सरकार: गाधारौणा में एडीएम ने सुनी जनता की फरियाद।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सरकार जनता के द्वार आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 120 से अधिक प्राप्त हुई शिकायतें ,,,
रुड़की।
रुड़की के ग्राम गाधारौणा में आज “जन-जन की सरकार, सरकार जनता के द्वारा” कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका त्वरित समाधान करना रहा। जनसुनवाई में ए,डीएम हरिद्वार ने ग्रामीणों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे, जिससे शिकायतों के समाधान में तेजी लाई जा सके। ए,डीएम हरिद्वार जयराम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत 120 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें प्रमुख रूप से विद्युत बिल, राशन कार्ड, भूमि विवाद और राजस्व से संबंधित समस्याएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतों का समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर किया जा रहा है, ताकि जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। वहीं ए,डीएम हरिद्वार ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान नालों की सफाई और स्वच्छता से जुड़ी कई शिकायतें भी सामने आई हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्रामीणों के सहयोग से साफ-सफाई अभियान चलाएं और नालों की नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करें, जिससे जलभराव और गंदगी की समस्या से निजात मिल सके। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाता रहेगा।

