रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो अंतरराज्यीय बाइक चोरों को किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को उनके पास से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए चोर बड़े ही शातिर किस्म के हैं। उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित राजपाल पुत्र नाथीराम निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा अपनी मोटर साइकिल स्पलेण्डर नं0 UP11 CX3441 को अज्ञात चोर द्वारा चिन्मय डिग्री कालेज पीठ बाजार से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करवाया गया। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की रिकवरी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन करते हुये चैकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान पुलिस को सफलता भी मिली। अभियान के दौरान दो युवकों को चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया कि उक्त मोटरसाइकिल हम दोनो ने एक दो दिन पहले शाम के समय चिन्मय कालेज रानीपुर के पास मैदान से चोरी की थी तथा पकड़े जाने के डर से मोटरसाकिल को झाड़ियो में छिपा दिया था। आरोपी आर्यन ने बताया कि इसके अलावा मैंने ज्वालापुर व बहादराबाद हरिद्वार से भी मोटरसाइकिलें चोरी की है, जिन्हे हमने यहाँ झाड़ियो में छिपाकर रखी है। आज हम दोनों इनमे से यह चोरी की मोटरसाइकिल यहां से निकालकर कहीं बेचने के लिये लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी आर्यन की निशांदेही पर चिन्मय डिग्री कालेज आउटर झाड़ियों से 3 अन्य चोरी की मोटर साईकिलें बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आर्यन भटनागर पुत्र नरेश भटनागर निवासी नरेश के मकान पर किरायेदार पीठ बाजार थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र-22 वर्ष, हर्ष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी मस्जिद वाली गली काली मंदिर के पास थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र-20 वर्ष बताया है। इनके पास से बरामद हुई मोटरसाइकिल स्पलेण्डर नं0 UP 11 CX 3441 थाना रानीपुर, मोटर साइकिल स्पलेण्डर नं0 UP11 AP 3490 थाना बहादराबाद, मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर चेसिस नम्बर-MBLJAW394RGH00691 व इंजन नम्बर-JA07AMRGH01503 – थाना ज्वालापुर, मोटर साइकिल हीरो स्पलैण्डर प्लस चेसिस नम्बर-MBLHA10CGGHE71660 व इंजन नम्बर-HA10ERGHE67498 बरामद हुई है।
*आपराधिक इतिहास आरोपी आर्यन भटनागर-*
1- मु0अ0सं0 242/19 धारा 380,411,34 भादवि थाना बहादराबाद, 2- मु0अ0सं0 244/19 धारा 380,457,411,34 भादवि थाना बहादराबाद, 3- मु0अ0सं0 511/23 धारा 380,457,411 भादवि बहादराबाद हरिद्वार, 4- मु0अ0सं0 149/25 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस0 थाना रानीपुर हरिद्वार
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में शान्ति कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट कोतवाली रानीपुर, हे0का0 28 गोपीचन्द, का0 256 सुमन डोबाल, का0 667 कुँवर राणा,का0 252 प्रीतपाल, का0 1134 अमित राणा, कोतवाली रानीपुर आदि शामिल रहे।

